Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर जयविलास पैलेस सुर्खियों में, विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों का लगा मेला

image

Oct 19, 2018

विनोद शर्मा : मध्यप्रदेश के सियासी समर में एक बार फिर से ग्वालियर का जयविलास पैलेस सुर्खियों में है, जयविलास पैलेस में कभी जनसंघ की लोगों की कतारें लगती थी तो कभी माधवराव सिंधिया से मिलने के लिए लोगों का जमावड़ा लगता था लेकिन आज जयविलास पैलेस में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों का मेला लगा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया टिकट के दावेदारों से 121 चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं जिताऊ कैंडिडेट पर दांव लगाने का लिस्ट तैयार कर रहे हैं इस बीच कुछ दावेदार तो ऐसे हैं।

ग्वालियर के जयविलास पैलेस में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगा है। ग्वालियर चंबल संभाग के सभी दावेदार को अपने-अपने 5 समर्थकों के साथ महल पहुंचे है। महल से इन लोगों के पास फोन पहुंचा था कि वह अपने 5 समर्थकों के साथ आना है और ज्योतिरादित्य सिंधिया उनसे 121 बातचीत करेंगे। जिसके बाद से महल में कांग्रेसियों का जमावड़ा लगा हुआ है। हर कोई अपनी बारी के इंतजार में है, साथ ही अपने कामों की लिस्ट लेकर सिंधिया से मिलने के लिए गेट पर खड़ा हुआ है। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के लिए 8 जिलों के लगभग 500 से ज्यादा दावेदार अपने समर्थखों के साथ महल में पहुंचे हुए हैं। सिंधिया उनसे 121 बातचीत कर रहे हैं। लेकिन अंदर क्या बातचीत हो रही है। यह पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। साथ ही दावेदारों को निर्देष दिया गया है, वह अंदर क्या चर्चा हो रही है। ये बाहर नही बताएं। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये साफ कर दिया है कि वह सिर्फ जिताऊ कैंडिडेट पर भरोसा करेंगे। साथ ही दागदार छवि वाले को मैदान में नहीं उतारेंगे, ऐसे में सब को एकजुट होना है और कांग्रेस की सरकार बनाना है।