Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

image

Jun 20, 2018

दरसअल  14 साल पहले पूर्व फौजी सोवरन तोमर के अपने बेटे कुलदीप तोमर की हत्या हुई थी  जिसका  बदला लेने के लिए मुरैना के 2 शूटरों को डेढ़ लाख रुपए में अनिल मिश्रा की सुपारी दी थी अनिल और कुलदीप पहले दोस्त थे एक फिरौती की रकम को लेकर 2004 में कुलदीप और अनिल मिश्रा में विवाद हुआ था जिसमें सोबरन सिंह तोमर के लड़के कुलदीप तोमर की अनिल मिश्रा ने हत्या कर दी थी।

कुलदीप का फौजी पिता तभी से अभिषेक को निपटाने की कोशिश में जुटा हुआ था इसके लिए उसने मुरैना के पोरसा में रहने वाले शूटर अंकित सिंह तोमर और सौरव सिंह राठौर को डेढ़ लाख रूपय में सुपारी देकर बुलाया था अनिल मिश्रा के पड़ोसी पप्पू तोमर ने अपने रिश्तेदार सोबरन सिंह तोमर को अनिल मिश्रा की हर गतिविधि की जानकारी दी जिसके आधार पर 30 मई की रात को अंकित सिंह तोमर और सौरव सिंह राठौर ने  घर के बाहर अनिल को गोली मार दी थी।

किसी को सोबरन की खुराफात पर शक ना हो इसलिए सोबरन सिंह तोमर यात्रा करने के बहाने शहर से बाहर चला गया था लेकिन आस-पास के लोगों से पूछताछ और कॉल डिटेल में शूटर और सोवरन सिंह की साजिश से पर्दा उठा दिया इस मामले में सोवरन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।