Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर के मां वैष्णों देवी मंदिर की है अद्भुत कहानी, जानिए पूरी खबर

image

Mar 20, 2018

जो लोग जम्मू कटरा स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन नही कर पाते हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकी ग्वालियर में भी एक ऐसी माता का मंदिर है जिसमे पहुंचते ही वैष्णो देवी के मंदिर की छवि दिखाई देती है। बता दें ग्वालियर के झांसी रोड इलाके में एक माता का मंदिर ऐसा ही है जिसमे बकायदा गुफा में होकर गुजरना पडता है तब जाकर माता के दर्शन हो पाते हैं।

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है कुछ इसी हुंकारे के साथ ग्वालियर की वैष्णो देवी माता मंदिर पर नवरात्री के दौरान श्रद्धालु पहुंच रहे है झाँसी रोड स्थित वैष्णो देवी माता के इस मंदिर की खासियत ये है की ये मंदिर भी पहाड़ी पर स्थित है और जम्मू की माँ वैष्णो देवी की तर्ज पर यहाँ भी वैसी ही गुफा बनाई गयी है जिसमें होकर भक्त माता के दर्शन के लिए कतार लगा कर पहुंचते है। गुफा से होकर गुजरने पर ऐसा ही लगता है मानो हकीकत में माता वैष्णो देवी के मंदिर की गुफा में ही चल रहे हो। जैसे ही गुफा खत्म होती है वैसे ही माता की मनमोहक प्रतिमा के दर्शन होते है।

मंदिर के पुजारी लक्ष्मण शर्मा का कहना है कि पहले यहां केवल जंगल ही हुआ करता था लेकिन एक दिन माता ने उन्हे स्वप्न में दर्शन दिए और वैष्णो देवी की तर्ज पर मंदिर बनाने का आदेश दिया इसके बाद उन्होने वैसा ही मंदिर का निर्माण कराया है इस मंदिर में नवरात्री पर शहर के अलावा आसपास के लोग दर्शन करने के लिए बडी संख्या मे पहुंचते है।
 
कुल मिलाकर जम्मू में स्थित वैष्णो देवी के मंदिर मे किसी कारण वश न पहुंचने वालो के लिए कुछ ही देर के लिए सही पर एक बार तो वैसा ही अनुभव हो जाता है जैसे की वो वास्तव मे कटरा में स्थित त्रिकुटा की पहाड़ी पर स्थित मां वैष्णो के दर पर ही पहुंच गए हो।