Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में अब कचरे को सड़क पर फैंकने वालों के खिलाफ ननि करेगा कार्रवाई

image

Oct 20, 2018

विनोद शर्मा : ग्वालियर में अब उन लोगो की खैर नही है जो दीपावली के मौके पर अपने घर या प्रतिष्ठानो की सफाई कर कचरे को सड़क पर फैकेंगे नगर निगम अब इस तरह के लोगो के खिलाफ चालानी कार्यवाही करेंगी। नगर निगम कमिश्नर ने सभी कर्मचारियो और अधिकारियो को इस संबंध मे साफ निर्देश जारी कर दिए है।

दीपावली को लेकर सभी लोग तैयारियो में जुट गए है इसके लिए घर और दुकानो पर साफ सफाई का काम शुरु हो गया है। लेकिन इस दौरान सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे को लोग सडक पर भी फैंक देते है ऐसे लोगो से निवटने के लिए नगर निगम कमिश्नर ने सभी अधिकारियो और कर्मचारियो को साफ निर्देश दिए है कि अगर कोई भी कचरे को सडक पर फैंकते पाया जाता है तो उनके खिलफा तत्काल चालानी कार्यवाही की जाए।

इसके साथ साथ कचरे को देखते हुए अतरिक्त टीम भी तैयार की गई है जो दिन मे दो बार कचरे का कलेक्शन करेंगी साथ ही निर्देश मे साफ तौर पर कहा गया है कि कचरे के अलावा अगर किसी भी मकान निर्माण का सामान सडक पर मिला तो उसको जप्त कर आर्थिक दंढ दिया जाएगा।