Loading...
अभी-अभी:

अचानक आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख, 2 दर्जन मवेशी जिंदा जले

image

May 15, 2018

चित्रकूट जिले के इटौरा गांव में अचानक लगी आग से आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गए, आग लगने से गृहस्थी का सामान जल गया तथा लगभग दो दर्जन मवेशी आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए। इटौरा गांव में हुए इस भीषण अग्निकांड से लाखों रुपए का अनाज व मवेशियों के लिये घर मे रखा भूषा भी जलकर राख हो गया।

बता दें कि ग्रामीणों ने आग बुझाने के अथक प्रयास किये किन्तु आंधी व तेज हवा के चलते आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि आग पर काबू नही पाया जा सका। ग्रामीणों ने प्रशासन व अधिकारियों को भी तत्काल सूचित किय मगर 2 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की वजह से लोग अपनी गृहस्थी व घर में बँधे मवेशियों को नहीं बचा पाए और देखते ही देखते सब कुछ राख हो गया, तब कहीं पहुँची फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग वरना आग पूरे गाँव को चपेट में ले लेती।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मौका मुआयना किया और आग से प्रभावित पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन भी दिया है। बता दें कि भीषण गर्मी व आंधी तूफान के चलते आए दिनो अग्निकांड जैसी दुर्घटनाएं हो रही है। किंतु समय पर फायर बिग्रेड मशीनो के न पहुंचने की वजह से लोगो को काफी हानि उठानी पड़ रही है।

इटौरा गांव के आधा दर्जन गाँव तेज आंधी तूफान की भेंट चढ़ गए और अचानक लगी आग से कई गृहस्थी बरबाद हो गयीं, घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि आग अचानक लगी है अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है वहीं आंधी तूफान की वजह से आग फैलती गयीं और आनन फानन में ही आधा दर्जन घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया, जहाँ गांव के लोग इकट्ठे होकर आग बुझाने के प्रयास में लगे रहे और आग  गंभीर होती गई जिसमें करीब 2 दर्जन बकरियां जिंदा जल गयीं हैं जिससे लाखों रुपए की क्षति हुई है।

सदर एसडीएम ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 3200 रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है साथ ही जो बकरियां जली है उनका भी मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।