Loading...
अभी-अभी:

एक छात्र की कॉपी में मिली दो लोगों की हैंड राइटिंग, नकल समिति ने छात्र की परीक्षा की निरस्त

image

Dec 9, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - भले ही मध्य प्रदेश के शिक्षा जगत के सबसे बड़े व्यापमं घोटाले की जद में स्टूडेंट्स से लेकर शिक्षा माफिया आ गए हो बावजूद ये घोटाला रूकने का नाम नही ले रहा है। ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी में कॉपियां चेक करने के दौरान गजराराजा मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के एक छात्र की कॉपी में दो लोगों की हैंड राइटिंग का मामला सामने आया है परीक्षा नियंत्रक ने इस मामले को नकल समिति को सौंपा था नकल समिति ने छात्र की परीक्षा निरस्त कर एफआईआर दर्ज कराने की अनुशंसा की है।

दोबारा चैक की जा रही कॉपियां

साथ ही ये मामला समाने आने के बाद अब सभी एमबीबीएस के छात्रों की कॉपियों को दोबारा से चैक किया जा रहा है दरअसल ग्वालियर के जीवाजी विश्वविधालय से एमबीबीएस प्रथम प्रोफ करने वाले एक छात्र ने जब प्रथम प्रोफ की परीक्षा दी तो उसमें आधी कॉपी किसी और ने और आधी कॉपी किसी और ने लिखी थी जब कॉपी चेक होने के लिए संबंधित फैकल्टी के पास पहुंची तो उन्होंने इस मामले को पकड़ लिया और कॉपी परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश कुशवाह के पास भेज दी।

परीक्षा नकल प्रकरण समिति को सौंपा

डॉ. कुशवाह ने इस मामले को परीक्षा नकल प्रकरण समिति को सौंप दिया परीक्षा नकल प्रकरण समिति को जांच में पता चला कि वास्तव में ही आधी कॉपी किसी और ने और आधी कॉपी किसी अन्य छात्र ने लिखी है जिस पर नकल प्रकरण समिति ने निर्णय लेते हुए प्रवीण की प्रथम प्रोफ की पूरी परीक्षा निरस्त कर एफआईआर की अनुशंसा की है। साथ ही समिति ने यह भी फैसला लिया है कि यदि भविष्य में कोई भी ऐसा प्रकरण आता है तो उनकी परीक्षा निरस्त व एफआईआर की कार्यवाही की जाए।