Loading...
अभी-अभी:

भिंड में साधु संत बारिश के लिए कर रहे हवन यज्ञ

image

Jul 22, 2018

गिर्राज बोहरे : भिण्ड जिले में बारिश ना होने के चलते किसानों की चिंताए बढ़ने लगी हैं, ऐसे में अब साधु संतों द्वारा देवताओं को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ और हवन यज्ञ का सहारा लिया जा रहा है ताकि क्षेत्र में बारिश हो सके। फूप कस्बे में स्थित दुर्गा माता के मंदिर पर इसी प्रकार का अनुष्ठान आचार्य प्रशांत शास्त्री द्वारा किया जा रहा है।

एक ओर जहां प्रदेश और देश के कई हिस्सों में अच्छी खासी बारिश हो रही है और बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं तो वहीं चंबल का इलाका अभी सूखा ही पड़ा हुआ है,यहां पर बारिश ना होने के चलते किसानों के खेत भी सूखे पड़े हैं, जिससे अब उनके माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं, जिसको देखते हुए अब यहां के साधु संत और पुरोहित बारिश के लिए देवताओं को मनाने में जुट गए हैं, जिले के फूप कस्बे में स्थित प्राचीन देवी मंदिर पर पुरोहित प्रशांत शास्त्री द्वारा गुप्त नवरात्रि में बारिश के लिए अनुष्ठान और हवन किया जा रहा है।

उनका कहना है कि इससे निश्चित ही देवी माता और वरुण देव प्रसन्न होंगे और वह क्षेत्र में बारिश कराएंगे, वहीं यहां आने वाले भक्त भी बारिश के लिए भगवान से लगातार प्रार्थना कर रहे हैं, जिस मंदिर में यह अनुष्ठान किया जा रहा है वाह काफी प्राचीन और सिद्ध मंदिर बताया गया है। बताया जाता है कि यहां पर देवी माता की प्रतिमा स्वयं प्रकट हुई थी, जिसके चलते यहां लोगों की गहरी आस्था है। यह मंदिर फोफटी माता के नाम से प्रसिद्ध है।