Loading...
अभी-अभी:

100 से अधिक गांवों में हुई टीबी और सामान्य रोगियों के स्वास्थ की जांच

image

Jun 25, 2018

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में ओरियंटल ग्रुप आफ इन्स्टिट्यूट द्वारा 24 मई से 22 जून तक निकाली गई टीबी रोग जागरूकता अभियान वाहन रैली के डाक्टरों और पदाधिकारियों ने आज राजभवन में भेंट की। इस अवसर पर ओरियंटल ग्रुप आफ इन्स्टिट्यूट के चेयरमेन प्रवीण ठकराल, रेली के संयोजक सीइओ राजेश साहनी तथा वरिष्ट डॉक्टर उपस्थित थे।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इन्स्टिट्यूट द्वारा निकाली गई रैली को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि इससे पूरे प्रदेश में टीवी रोग मुक्त अभियान के प्रति जागृति और जनचेतना उत्पन्न का संदेश पहुंचेगा और लोगों को प्रेरणा मिलेगी।

इन्स्टिट्यूट के चेयरमेन प्रवीण ठकराल ने बताया कि रैली को चार चरणों में भोपाल से जबलपुर, सिंगरौली, ग्वालियर, शिवपुरी और नीमच जिलों में भेजा गया। इस दौरान 100 से अधिक गांवों में 20 हजार से अधिक टीबी और सामान्य रोगियों के स्वास्थ की जांच की गई। रैली में 35 ऐसे टीबी रोगियों की पहचान की गई जिन्हें स्थानीय डाक्टरों ने टीबी मुक्त बता दिया था।