Loading...
अभी-अभी:

मनावरः असमर्थ की मदद में आगे आये मनावर एसडीएम सत्यनारायण दर्रो और समाजसेवी

image

Apr 25, 2019

अशोक पाटीदार- कोलंबो कबड्डी टूर्नामेंट में  चयनित दो खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण असमर्थ की मदद में आगे आये मनावर एसडीएम सत्यनारायण दर्रो द्वारा नगद राशि और चेक देकर आर्थिक सहायता की मदद दी। जिससे दोनों खिलाड़ियों द्वारा मनावर का नाम रोशन किया जा सके। दोनों खिलाड़ियों की आशा को देखते हुए समाजसेवी भी मदद के लिए आगे आये।

एक लाख की चैक व नगदी राशि की मदद

मनावर क्षेत्र को गौरान्वित करने वाले दो कबड्डी खिलाड़ियों को एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने जिला प्रशासन अल्ट्राटेक और समाजसेवियों की मदद से एक-एक लाख की चैक व नगदी राशि वितरण की गई। क्षेत्र के मनीष द्विवेदी निदेश वानखेडे दोनों खिलाड़ियों का चयन कोलंबो में कबड्डी टूर्नामेंट के लिए हुआ है। दोनों खिलाड़ियों की स्थिति सामान्य परिवार से थी, इसलिए वह कोलंबो जाने के लिए राशि जुटा पाने में असमर्थ थे। इनके द्वारा एसडीएम सत्यनारायण दर्रो से सहयोग के लिए अपेक्षा की गई। मनावर एसडीम द्वारा अल्ट्राटेक कंपनी और समाजसेवियों  से चर्चा कर व्यवस्था की गई।

दोनों खिलाड़ियों द्वारा 3 माह पहले देवास में नेशनल टूर्नामेंट हुआ था, जिसमें भाग लेकर गोल्ड मेडल जीता और कोलंबो के लिए सिलेक्शन हुआ। इनके सहयोग के लिए एसडीएम सत्यनारायण दर्रो जिला प्रशासन अल्ट्राटेक कंपनी के के.के. पांडे, रूपेण पटनायक, समाजसेवी रवि खंडेलवाल के सहयोग से दोनों खिलाड़ियों को 50-50 हजार रुपये के चेक व 50-50 हजार रुपये की नगद राशि दी गई। दोनों खिलाड़ियों ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।