Loading...
अभी-अभी:

दोहरे कत्ल और डकैती के मामले में हाई कोर्ट ने 11 पक्षकारो को नोटिस किया जारी

image

Jun 21, 2018

तीस साल पहले उपनगर ग्वालियर के सर्राफा कारोबारी के यहां दोहरे कत्ल और डकैती के मामले में न्यायालय के माल खाने से लाखों रुपए के जेवरात चोरी हो जाने के मामले में एफआईआर के बावजूद 1 साल तक कोई कार्रवाई नहीं करने पर हाई कोर्ट ने 11 पक्षकारो को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है इनमें मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन के प्रमुख सचिव गृह विभाग के प्रमुख सचिव डीजीपी, एसपी, कलेक्टर, सीबीआई डायरेक्टर जिला न्यायालय माल थाना प्रभारी कोषालय अधिकारी पडाव एवं किला गेट थाना प्रभारी को नोटिस जारी किए गए हैं।

10 लोगों ने डाली डकैती

सभी पक्षकारों से 4 सप्ताह में जवाब तलब किया गया है दरअसल 1988 में किला गेट के नजदीक सर्राफा कारोबारी रमेश चंद गोयल के घर 10 लोगों ने डकैती डाली थी जिसमें रमेशचंद्र और उनकी पत्नी बसंती देवी की हत्या कर 80 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात लूटे गए थे बाद में पुलिस ने इन्हें बरामद भी कर लिया और जिला न्यायालय के मालखाने में जमा कर दिया  दंपति की बेटी रूचि, बेटे राम और श्याम ने न्यायालय में एक आवेदन लगाकर  इन जेवरातों की सुपुर्दगी मांगी थी। इस पर हाईकोर्ट ने उन्हें  जब्तशुदा  जैवरातों को उन्हें देने के आदेश दिए थे।

पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवाल

लेकिन न्यायालय में जब जेवरातों के संदूकों को खोला गया तो उनमें से गहने गायब थे इस पर परिजनों ने न्यायालय में आवेदन पेश किया जिला न्यायालय ने मामले की गंभीरता देखते हुए जून 2017 में कोर्ट नाजिर हरि सिंह कुशवाह के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया था लेकिन इस मामले में एक साल में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की मृतक दंपत्ति के परिजनों ने हाईकोर्ट में फिर आवेदन लगाया और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए।