Loading...
अभी-अभी:

हाई स्कूल में आज भी छुआछूत के कारण नही मिल रहा बच्चों को खाना

image

Aug 16, 2018

मुकुल शुक्ला: सागर के रहली विधानसभा के छीरारी ग्राम पंचायत के हाई स्कूल में आज भी छुआछूत के कारण बच्चों को खाना नसीब नही हो रहा है शिक्षा विभाग जानकर भी अनजान बना बैठा हुआ है ये विधानसभा प्रदेश के दबंग मंत्री गोपाल भार्गव का क्षेत्र होने के कारण कोई भी अधिकारी कर्मचारी पंगु बने हुए हैं।

सागर के रहली विधानसभा के ग्राम पंचायत के छिरारी के हाई स्कूल के छात्र छात्राएँ हरिजन स्कूल परिसर में छुआछूत होने के कारण इन्हें स्कूल परिसर में मिलने वाला मिडडे मिल मध्याहन भोजन नहीं मिल पा रहा है और जो भोजन इनको दिया जा रहा है वो भी घटिया स्तर का मिल रहा है और इस बात को वहां पदस्थ प्रिन्सपाल हरि सिंह मरावी खुद कबूल कर रहे हैं कि बच्चों के साथ भोजन के समय छुआछूत का शिकार होते हैं।

वहीं दूसरी तरफ अगर छात्र छात्राओं की बात माने तो यहाँ जो स्कूल परिसर में भोजन मिलता है वो इतना बदबूदार और घटिया किस्म का मिलता है की हम खास तौर से हरिजन छात्र छात्राओं की वो खाना हम नही खा सकते जिसकी शिकायत हम सभी छात्र छत्रयां प्रिन्सपाल सर से कर चुके हैं हम सभी से भेदभाव किया जाता है इस कारण हम सभी खाना खाने अपने घर से ही करके आते हैं।

हम आपको बता दें की ये विधानसभा क्षेत्र इस प्रदेश के दबंग मंत्री गोपाल भार्गव की होने की वजह से यहां कोई शिक्षा विभाग का अधिकार कोई भी कार्यवाही करने से कांपते है अगर किसी भी अधिकारी ने कोई भी एक्शन लिया तो मंत्री जी का गुस्सा झेलना पड़ेगा जब हमने इस संबंध जिला शिक्षा अधिकारी सन्तोष शर्मा से पूछा तो कहा की अभी तक उनके पास कोई भी इस तरह की शिकायत नही आई है अगर शिकायत दर्ज कराई जाएगी तो हम जरूर इस पर कार्यवाही करेगें।