Loading...
अभी-अभी:

नशे में धुत्त बड़वाह होस्टल अधीक्षिका का हाई वॉल्टेज ड्रामा, व्हाट्सएप्प ग्रुप में वायरल

image

Jun 20, 2018

मध्य प्रदेश के खरगोन में जिस अधीक्षका के भरोसे अभिभावकों ने अपनी बच्चियों को छोड़ा वही शराब के नशे में धुत्त होकर होटल में हाई वोल्टेज ड्रामा कर रही है। अधीक्षिका को दूसरे नशेड़ी कमेंट भी पास कर रहे हैं लेकिन अधीक्षिका ये सुन रौब झाड़ते हुए कुर्सी पर बैठ गई। जब 100 नंबर और पुलिस बुलाने की बात की तो मैडम को गुस्सा आ गया और वो उछलने लगी। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो ने खलबली मचा दी है। वीडियो शिक्षा विभाग के सोशल ग्रुप में भी वायरल हुआ है। 

शिक्षा का मंदिर कैसे दागदार हो रहा है ये सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो से साबित हो रहा है। खरगोन जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बड़वाह आदिवासी हॉस्टल की अधीक्षिका रामी चौहान का नशे में धुत्त एक होटल में हंगामा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया। इसमें हॉस्टल अधीक्षिका नशे में धुत नजर आ रही हैं। नशे की हालत में हाई वोल्टेज ड्रामा कर रही हैं। हॉस्टल अधीक्षिका बड़वाह के बालिका छात्रावास में पदस्थ हैं, जिन्हें पहले भी कई मर्तबा लापरवाही के चलते हुए हटाया गया। 

नशे में धुत्त हंगामा करते हुए हॉस्टल अधीक्षिका रामी चौहान का यह वीडियो कसरावद के पास की किसी होटल का है। आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदिवासी छात्रावास अधीक्षिका का ये वीडीयो भोले भाले अभिभावकों को सोचने पर मजबूर करता है और लचर शिक्षा विभाग की पोल खोलता है। शिक्षा विभाग की जो हॉस्टल अधीक्षिका भर बाजार में एक होटल में इस तरह का हंगामा और नशे में धुत हो सकती है तो आदिवासी बालिकाओं के छात्रावास में किस तरह की कार्यप्रणाली होगी, इसका साफ अंदाजा लगाया जा सकता है।

जिला शिक्षा केन्द्र खरगोन डीपीसी केके डोंगरे का कहना है अभी वीडियो वायरल से क्लीयर नही हो रहा है। जांच की जा रही है। जांच से स्पष्ट होगा तब कार्यवाही करेंगे। हां मैने वीडियो देखा, पर महिला कौन है स्पष्ट नहीं हो रहा है। जांच में क्लियर होने पर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उधर, बड़वाह डीपीसी दशरथ पवार का कहना है मुझे जांच के आदेश मिले हैं।