Loading...
अभी-अभी:

ईद के दिन इस जगह हिंदू और मुस्लिम देते हैं अपनी एकता का परिचय

image

Aug 23, 2018

शंकर राय : बैतूल के भैंसदेही में आज के समय में जहां सांप्रदायिक ताकतें जाति और धर्म के नाम पर देश और समाज को बांटने में लगी है ऐसे में कई लोग ऐसे भी है जो दूसरे धर्मो के प्रति आस्था व्यक्त कर सांप्रदायिक सदभावना का संदेश दे रहे है। देश में धर्म को लेकर चाह जितनी भी राजनीति होती रहे अगर समाज के अंदर सांप्रदायिक एकता ने मजबूती से जड़े जमा रखी हो तो देश का भविष्य सुरक्षित है। कई मायनों में अलग और खास यह ईद का तेवर मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम देता है। 

ऐसी ही एकता का सालों से मजबूती से परिचय देती आ रही है भैंसदेही में ईद के दिन हिन्दू भाईयों के द्वारा नगर की जामा मस्जिद पर पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को बधाई दी जाती है। भैंसदेही नगर परिषद के अध्यक्ष अनिल सिंग ठाकुर, भाजपा नेता विनोद सोनी,सुनील गुरव,ने जामा मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई भी दी।

इस बार ईद के दिन जामा मस्जिद पर मुस्लिम भाइयों ने केरल में आई प्राकृतिक आपदा के लिए सहायता राशि भी इकट्ठा कि मुस्लिम युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल मस्जिद के बाहर बैनर पोस्टर लगाकर केरल में आई आपदा प्रताड़ित लोगों के लिए सहायता राशि इकट्ठी करने में लगा है।जिस से यह साफ होता है कि चाहे हिंदू हो या मुसलमान सब भारत में आई इस आपदा से अलग-अलग शहरों गांवों  से केरल के प्रती सहायता राशि इकट्ठा करने में लगा हुआ है जिससे यहां साफ होता है कि भारत देश में आज भी हिंदू मुस्लिम भाइयों के लिए एकता की विशाल देखी जा सकती है।