Loading...
अभी-अभी:

ऐतिहासिक धरोहर एंव विश्व की अद्वितीय गरुड़ प्रतिमा स्थापित मन्दिर में चोरों ने किया हाथ साफ

image

Jul 11, 2018

ऐतिहासिक एंव पुरातात्विक धरोहर जीरन के पंच देवल मन्दिर में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरों ने  मंदिर का ताला तोड़कर बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की जिसमे वे सफल नही हो पाए करोड़ो की पुरासम्पदा अपने मे समेटे इस ऐतिहासिक स्थल पर चोरों ने दिन में मौका पाकर गर्भ गृह के बाहर लगे चैनल गेट का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया लेकिन किसी की आहट पाकर वे केवल मन्दिर में मौजूद पूजन के तांबे के सभी सामान ही ले जा पाए घटना की जानकारी तब लगी जब पुजारी मन्दिर में पूजा करने पहुंचे थे चोरी की आशंका में पुलिस को सूचित कर अवगत करवाया गया मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध आईपीसी धारा 454 और 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जीरन नगर में पहले भी हुई चोरी

भले ही दिखने में यह एक मामूली चोरी हो मगर जीरन नगर में अब तक कि यह अकेली घटना नही है जीरन के कई मंदिरों में इसके पूर्व भी चोरियां हुई है जिसमे लाखो रुपये के आभूषण चोरी हो चुके लेकिन आजतक न तो उन चोरियों में अपराधियों तक पुलिस के हाथ पहुंच पाए है और न ही पुलिस ऐसी घटनाओं पर लगाम लगा पाई है इस चोरी की घटना ने कई सवाल भी खड़े कर दिए है जिसके बाद यह एक गहन जांच का विषय भी बन जाता है।

दो गार्ड किये गये है नियुक्त

पुजारी उमेश शर्मा ने बताया कि यह मंदिर प्राचीन काल का ऐतिहासिक और पौराणिक मन्दिर है जिसके सभा मंडप में लगभग 11सौ वर्ष पुरानी भगवान गरुड जी की अलौकिक मूर्ति है जिसकी कीमत पुराविद करोडो में आंकते है यदि चोरों ने उक्त प्रतिमा को नुकसान पहुंचा दिया होता या उसे चुराने में सफल हो जाते तो उसका जवाबदेह कौन होता पुजारी ने कहा कि पुरातत्व विभाग ने ऐसी ऐतिहासिक धरोहरो की सुरक्षा के लिए सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से यहां पर दो गार्ड नियुक्त किए हुए है।

ऐतिहासिक धरोहर खतरे में

पिछले 3 साल से दोनों ही सुरक्षाकर्मी एक घण्टे के लिए भी अपनी ड्यूटी निभाने नही आते है जबकि पिछले तीन साल से उन्हें 6 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी भी दी जा रही है ऐसे लापरवाह सुरक्षाकर्मियों के कारण ऐतिहासिक धरोहर खतरे में है जिसकी जांच होना चाहिए और दोषियों पर उचित कार्यवाही भी करने की मांग की गई है इधर इस मामले पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच करने के लिए जांच अधिकारी नियुक्त कर दिए है जांच जारी है।