Loading...
अभी-अभी:

खरगोनः फ़िल्म की शूटिंग के दौरान क्षतिग्रस्त हुई एतिहासिक मूर्ति

image

Apr 8, 2019

राजू पटेल-  फ़िल्म दबंग 3 की यूनिट ने महेश्वर में क्षतिग्रस्त की ऐतिहासिक धरोहर की मूर्ति। सोशल मीडिया द्वारा किया जा रहा है जमकर विरोध। 

खरगोन जिले के नर्मदा तट के महेश्वर में फ़िल्म दबंग 3 की यूनिट द्वारा रविवार को शूटिंग के लिए लगाए गये सेट को उतारने के दौरान प्राचीन एवं ऐतिहासिक धरोहर की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई। सेट उतारते समय मूर्ति का हाथ टूट गया। जिसकी जानकारी लगते ही स्थानीय नागरिकों ने सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल करते हुए जमकर विरोध शुरू कर दिया है।  वहीं नगर के जागरूक नागरिक ने कलेक्टर के नाम नायाब तहसीलदार राहुल डाबर को ज्ञापन सोपते हुए डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं अश्विन जोशी ने आरोप लगाया कि कलेक्टर गोपालचन्द्र डॉड़ द्वारा सीएम कमलनाथ के दबाव में आते हुए कार्यवाही नहीं की जा रही है। वही संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो भी धरोहर का संरक्षण नहीं कर पा रही हैं, इसलिए वह अपने पद से इस्तीफ़ा  दें।

यूनिट द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन कर किया जा रहा है कार्य

उल्लेखनीय है एसडीएम द्वारा फ़िल्म दबंग 3 की शूटिंग विगत 1 अप्रेल से 7 अप्रेल तक के लिए 29 शर्तो के आधार पर परमिशन जारी की गई थी परन्तु यूनिट द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करते हुए कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद भी प्रसाशन द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है।

आपको बता दे कि फ़िल्म दबंग 3 की शूटिंग प्रारंभ से ही विवादों में रही, जिसका अंत भी विवादों के साथ हुआ। पहले फ़िल्म के गाने पर हुड़हुड़ दबंग में साधु संतों को नचाना, तो कभी शिवलिंग पर स्टेज लगाकर खड़े होने का विवाद। फिर मंडलेश्वर के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लोकसभा चुनाव के चलते हुए सलमान का विरोध, अंत में प्राचीन विरासत की मूर्ति खंडित करने का मामला प्रकाश में आया है। ज्ञापन में संबंध में अश्विन जोशी द्वारा बताया गया है कि फिल्म दबंग 3 की शूटिंग के दौरान प्रोड्यूसर डायरेक्टर द्वारा नियम व शर्तों का उल्लंघन किया गया। कभी यूनिट द्वारा जमीन में छेद किए गए, कभी दीवाल पर कील ठोंकी गई। वहीं अब मूर्तियों के हाथ को तोड़ दिया गया।  जिससे हिंदूओ की भावनाओं को ठेस पहुंची है।