Loading...
अभी-अभी:

त्यौहार समाज में भाई चारे की भावना के पोषक हैं -कमलेश्वर सिंह

image

Apr 3, 2019

पंकज मिश्रा- भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने में हमारे त्योहारों का बहुत बड़ा योगदान है। हर झंझावात को दरकिनार कर हमारी सामाजिक संस्कृति सदैव और अधिक मजबूत होकर निकलती आई है जिसके प्रमुख कारकों में हमारे त्यौहार रहे हैं। त्यौहार समाज में भाई चारे की भावना के पोषक हैं। जिसमें  होली त्यौहार प्रमुख है, क्योंकि भारतीय परंपरा के अनुसार इस त्यौहार में ही लोग अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे के गले लगकर आत्मीयता व्यक्त करते हुए भाई चारे की भावना को बढ़ावा देते हैं। सभी भेद भाव को मिटाकर लोग एकता के सूत्र में बंधते हैं। उक्त उद्गार मुख्य अतिथि सिंह द्वारा व्यक्त किया गया है।

श्रीयुत काम्प्लेक्स जवा में होली मिलन एवं फ़ाग प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न, भारतीय सामाजिक ब्यवस्था होली गीत श्रृंगार

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय श्रीयुत श्री निवाश तिवारी जी की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुष्पार्पण, धूप एवं दीप जलाकर किया गया। फ़ाग प्रतियोगिता में दूर दरार की टीमों ने भाग लिया, जिसमें देव तालाब, नई गढ़ी और क्षेत्र की टीमों सहित कुल 14 टीमों का प्रदर्शन प्रादुर्भाव रहा। सभी टीमों ने अपनी-अपनी फ़ाग कला का प्रदर्शन बढ़ चढ़ कर हृदयँ उद्गार के साथ किया। फ़ाग प्रतिस्पर्धा में ददरी की टीम प्रथम, कोनिया द्वितीय और बेलगवां की टीम तीसरे स्थान पर रही।

आयोजक तरुणेंद्र द्विवेदी ने सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया
अपने स्वागत में कार्यक्रम के आयोजक तरुणेंद्र द्विवेदी ने भाव विभोर होकर कहा ऐसा ही स्नेह और प्यार क्षेत्र की जनता का रहेगा तो एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट कार्यक्रम होते रहेंगे, क्योंकि मैं जनता के लिए ही सांस लेता हूँ। मैं आप सब की सेवा में समर्पित हूँ और रहूँगा क्योंकि मैं नेता नहीं आपके परिवार का सदस्य हूँ। जो स्नेह मुझे आप सब परिवार जनों से  मिलता आ रहा है उसके लिए मैं सदैव आपका  ऋणी हूँ और रहूँगा। इसके बाद विशिष्ट अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कृत कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। फ़ाग प्रतिस्पर्धा के इस शुभ अवसर पर सैकङों कांग्रेस कार्यकर्ताओं, समाज सेवियों एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।