Loading...
अभी-अभी:

वेतन विसंगाति की समस्या से परेशान होमगार्ड, जल्द ही मिलेगा ईपीएफ का फायदा

image

May 29, 2018

वेतन विसंगाति की समस्या तो लंबे समय से होमगार्ड मे चली आ रही है, जिसको सरकार समय समय पर दूर भी कर रही है पर जैसे जैसे वेतन बढ़ रहा है वैसे वैसे कर्मचारीयों की माँग भी बढ रही है फिर भी सरकार होमगार्ड सैनिकों के वेतन बढाने का प्रयास कर रही है।

होमगार्ड सैनिको ईपीएफ का फायदा मिलेगा

यह कहना जबलपुर डिविजन के कमांडेंट रोहिताष पाठक का संभागीय सेनानी कार्यालय किट परेड कार्यक्रम मे शामिल हुए रोहिताष पाठक ने कहा कि अब जल्द ही होमगार्ड सैनिको को ईपीएफ का फायदा मिलेगा शासन को इसका प्रस्ताव ईपीएफ विभाग ने भेज भी दिया है और माना जा रहा है कि जल्द ही ये प्रस्ताव सरकार स्वीकार कर लेगी जिसका फायदा प्रदेश भर के होमगार्ड कर्मचारी और अधिकारीयों को मिलेगा।

ईपीएफ ने केन्द्र सरकार को ये प्रस्ताव भेजा गया

हाल ही मे ईपीएफ विभाग ने अपनी मंशा जताई थी कि ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी ईपीएफ के दायरे मे आए चूकिं अभी तक होमगार्ड सगंठन ईपीएफ के दायरे मे नही आता था यही वजह है कि ईपीएफ ने केन्द्र सरकार को ये प्रस्ताव भेजा जिसके बाद ये प्रस्ताव प्रदेश सरकार तक पहुँचा ईपीएफ के माध्यम से दी जाने वाली सुविधा दो प्रकार से होती है एक तो जिसमे कि जवान स्वंय राशि जमा करता है दूसरा सरकार को भी उतनी ही राशि ईपीएफ के खाते मे जमा करनी होती है जितना कि कर्मचारी जमा कर रहा होता है।

होमगार्ड सैनिको को नीली रंग की टोपी मिलेगी, नही होगी असमानता  

ऐसे मे ईपीएफ दोनो ही द्वारा जमा की राशि को ही मंजूर करता है ईपीएफ को लेकर जबलपुर सहित समूचे मध्यप्रदेश मे जवानो का सर्वे भी हो गया है जिसमे कि उनकी मंजूरी भी मिल गई है बस इंतजार है तो सरकार के आदेश का इधर हाल ही मे होमगार्ड विभाग ने सैनिको की कैंप मे भी बदलाव कर दिया है अभी तक होमगार्ड सैनिको को खाकी रंग की टोपी दी जाती थी वो अब बदल कर पुलिस, आबकारी विभाग की तरह नीली रंग की कर दी गई है जिसमे कि अब होमगार्ड के सैनिको मे असमानता का भाव नजर नही आऐगा।