Loading...
अभी-अभी:

घर के मामलों को घर पर ही बैठकर हल कर लेना चाहिए : दिग्विजय सिंह 

image

Jun 21, 2018

हरदा कांग्रेस में पिछले लगभग 2 वर्षों से विधायक आर के दोगने और कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल के बीच तनाव चल रहा था दोनों के बीच मतभेद इतने बढ़ गए थे लगभग 1 हफ्ते पहले दोनों गुटों के बीच हाथापाई भी हुई थी जिसके बाद दोनों पक्षों ने इसकी शिकायत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी से की गई थी जिसको लेकर उनके द्वारा समन्वय समिति को बेचकर विधायक और जिलाध्यक्ष के बीच पिछले कई दिनों से चल रहे हैं मनमुटाव को दूर करने हरदा भेजा था जहां समिति के सदस्यों ने दोनों ही पक्ष के लोगों से बात कर विधायक और जिलाध्यक्ष में संबंध बनाने का की कोशिश की है।

दिग्विजय सिंह करेंगे कोर्ट के आदेश का पालन

हाईकोर्ट के द्वारा पूर्व CM मिले शासकीय बंगले खाली करने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह कोर्ट के आदेश का पालन कर जल्द शासकीय बंगला खाली कर देंगे साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद को भी बंगला दिया जाता है इसलिए वह सांसद के नाते बंगले के लिए आवेदन करेंगे यदि फिर भी नहीं मिलता तो खाली कर सर्किट हाउस में रहेंगे।

आनंदीबेन पटेल का बयान हास्यप्रद

मध्य प्रदेश की कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा PM मोदी की शादी नहीं होने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी जी के द्वारा चुनाव में भरें शपथ पत्र में उनकी पत्नी जशोदाबेन का जिक्र किया गया है बावजूद इसके गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का यह बयान हास्यप्रद लग रहा है नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की मां के द्वारा कोर्ट में जाने के मामले को लेकर उनका कहना था कि घरेलू मामलों को घर में ही निपटा लिया जाना चाहिए भाई जम्मू कश्मीर मैं पीडीपी और भाजपा के गठबंधन टूट जाने के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि कि नरेंद्र मोदी राम माधव एवं अमित शाह ने इस मामले में पूरे देश के साथ धोखा किया है।

सरकारी बंगले के लिए किया आवेदन

कोर्ट का आदेश है तुरंत बंगला खाली कर देंगे क्योंकि सांसद को भी बंगला दिया जाता है इसलिए सांसद के नाते बंगले के लिए आवेदन करूंगा यदि मिल जाता है तो ठीक नहीं तो सर्किट हाउस में जाकर रहेंगे।