Loading...
अभी-अभी:

डूब प्रभावितों के लिये बनाये गए अस्थाई टिन सेड पर होमगार्ड ने किया कब्जा

image

Dec 28, 2018

सचिन राठौड़ - डूब प्रभावितों के लिये बनाये गए अस्थाई टिन सेड पर होमगार्ड का कब्जा ट्रेनिंग की बात कर टिन सेडो में रह रहे है होमगार्ड कर्मचारी जवाबदार बोले कलेक्टर, एसडीएम के मौखिक आदेश पर उपयोग में लिए है टिन सेड नर्मदा बचाओ आंदोलन ने कहा गलत है होमगार्ड के द्वारा डूब प्रभावितों के अस्थाई टिन सेड का उपयोग करना।

डूब प्रभावितों के लिए एनव्हिडीए द्वारा करोडो की लागत से टिन सेड का निर्माण किया गया था जिसका मकसद था बाड़ की स्थिति में डूब प्रभावितों के लिए अस्थाई रहने की व्यवस्था हो हालांकि आज तक किसी भी टिन सेड में कोई डूब प्रभावित तो रहने नही आया जबकी होमगार्ड के जवानो ने अपना आशियाना जरूर बना लिया है जिसको नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़े लोग गलत करार देकर एनव्हिडीए से इस सम्बन्ध में बात करने की बात कर रहे है।

वहीं होमगार्ड के जवाबदार बता रहे है के ये डूब प्रभावितों के लिए बनाये गए थे लेकिन खाली थी इसलिए इनका उपयोग विभाग कर रहा है अगर कोई आना चाहे तो उनका स्वागत है वन्ही जब उनसे पूछा गया के इसकी कोई परमिशन ली या यूँ ही आशियाना बना लिया जिसपर अधिकारी बोले हम तो मौखिक आदेश का ही पालन करते है इस सम्बन्ध में कलेक्टर और एसडीएम से बात की थी उन्होंने मौखिक कहा था तो उपयोग कर रहे है।