Loading...
अभी-अभी:

जिले में ठेका प्रथा लागू करने के विरोध में सैकड़ो मीटर वाचकों ने भीख मांग कर किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

image

Jan 3, 2019

इरफान खान - सम्भगीय  मुख्यालय शहडोल मे ठेका प्रथा लागू करने के विरोध में  मीटर वाचक संघ के बैनर तले सैकडो की तादात मीटर वाचक ने शहर मे भीख मांग विशाल प्रदर्शन किया वहीं मीटर वाचक संघ ने रैली शहर के गांधी चौक से कलेक्ट्रेट परिसर तक निकाली और जमकर नारेबाजी भी की इस दौरान उन्होंने अपने मांगों को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

गांधी चौराहे से निकाली विशाल रैली

विधुत विभाग के कार्यपालं अभियन्ता के तुगलकी फरमान से नाराज  सम्भाग के तीनो जिला उमरीया, शहडोल, अनूपपुर, के मीटर वाचक विरोध जताते हुए  शहर के गांधी चौराहे से विशाल रैली निकाल शहर मे भीख मांग विरोध जताया। उनका आरोप है कि विधुत विभाग के अधीक्षंण यंत्री विद्युत विभाग ने लाभ पहुंचाने के लिए ठेका प्रथा लागू कर दिया है। जिससे अब उन्के सामने जीवन यापन करने का संकट गहरा रहा है।

मीटर वाचकों ने खटखटाया सरकार का दरवाजा

मीटर वाचकों ने कई बार सरकार का दरवाजा खटखटाया लेकिन सरकार आज तक उनकी नहीं सुनी जिससे नाराज सम्भाग के समस्त मीटर रीडर अब सड़क पर उतर आये हैं  रैली निकालकर, भीख मांगकर, ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन किया है। साथ ही उन्होने चेतावनी भी दी है कि यदि  उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे भोपाल में जाकर उग्र आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेंगे।

कलेक्ट्रेट परिसर तक निकाली रैली

मीटर वाचक संघ ने रैली शहर के गांधी चौक से कलेक्ट्रेट परिसर तक निकाली इस दौरान मीटर वाचक रास्ते भर भीख मांगते हुए प्रदर्शन करते नजर आये. साथ ही सरकार के खिलाफ कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी भी की मीटर वाचक संघ ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। वही इस पूरे मामले मे विधुत विभाग के एसी का कहना है कि मीटर की रीडिंग अब कांट्रेक्टर  के माध्यम से कराई जाएगी।  मीटर वाचको द्वारा दिये गए ज्ञापन के सम्बंध मे डिप्टी कलेक्टर का कहना है कि उनकी जो भी मांगे है उन्हे ऊपर तक पहुंचा दिया जाएगा।