Loading...
अभी-अभी:

आदिवासी किसानों के लिए आया सैकड़ों टन खाद चढ़ा लापरवाही की भेंट

image

Jun 23, 2018

मेघनगर रैक पांइट पर गरीब आदिवासी किसानों के लिये आया सैकड़ों टन खाद लापरवाही की भेंट चढ़ गया कल देर रात हुई तेज़ बारिश से मेघनगर रेक पाइंट पर रखे खाद की सैकड़ों बोरियां भीग गई दरअसल, मेघनगर रेक पाइंट पर खाद से भरी दो बागियां पहुंची थी जिन्हे खाली करने और मांग के आधार पर परिवहन का ठेका वीआर ट्रांसपोर्ट और जिनेन्द्र कुमार रणजीतसिंह बाफना ट्रांसपोर्ट को हुआ है।

तेज बारिश में भीगा सैकड़ों क्विंटल खाद

नियमानुसार रेलवे रेक पाइंट को लेकर कंपनी से तय समय के लिये किराया वसूलता है वही तय समय में ट्रांसपोटर को संबंधित सामान का परिवहन करना होता है इस दौरान बारिश से सुरक्षा की जिम्मेदारी ट्रांसपोटर की होती है लेकिन लापरवाही के चलते कल देर रात हुई तेज बारिश से सैकड़ों क्विंटल खाद भीग गया।

जिले में हो रही खाद की कालाबाजारी

लापरवाही को लेकर जिला प्रशासन के जिम्मेदार अपनी जवाबदारी होने से इंनकार कर रहे है साथ ही भीगे हुए खाद का नुकसान संबंधित ठेकेदार को भुगतने की बात कह रहे है लेकिन इस लापवाही ने जिले के आदिवासी किसानों की परेशानी बड़ा दी है मांग के आधार पर पूर्ति में कमी होने पर जिले में खाद की कालाबाजारी की संभावनाएं बढ़ जाती है और गरीब आदिवासी किसानों को ऊंचे दामों पर खाद खरीदना पड़ती है।