Loading...
अभी-अभी:

24 घंटे बिजली न मिलने को लेकर सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

image

Jun 21, 2018

मनावर से लगभग बीस किलो मीटर दूर ग्राम दसई में 24 घंटे बिजली ना मिलने को लेकर ग्राम दसई के सैकड़ों महिला पुरुषों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम मनावर SDM को ज्ञापन ग्रामीणों ने मांगलिक भवन से रैली निकालकर शासन के खिलाफ नारे लगाते हुए मनावर एसडीएम कार्यालय पहुंचे वहीं शासन को अवगत कराते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अलग-अलग योजना चलाकर प्रत्येक गांव में हर योजनाओं में प्रयासरत हैं।

ग्रामीणों को हो रही परेशानी

वही ग्राम दसई में 24 घंटे बिजली ना होने के कारण ग्राम के लोगों को लाइट से संबंधित हर कामों में कठिनाइयां होती हैं जैसे 24 घँटे विद्युत ना मिलने के कारण पीने के पानी की व्यवस्था में बहुत समस्याएं होती है जिससे ग्रामीणों को दूर दराज खेतो के कुए हाथों से खींच कर लाना पड़ता है।

नही मिलती 24 घंटे बिजली

ग्रामीणों का कहना है प्रदेश के मुखिया हर सम्भव काम करती है पर ग्राम दसाई में 24 घंटे बिजली मिलती नही है जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर 24 घंटे बिजली देने की मांग रखी ओर अगर हमारी समस्या नही सुलझाई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे ग्राम दसाई में ग्राम वासियो को पीने के पानी लिए त्राहि मची है और कोई जन प्रतिनिधि देखने वाला नही है।