Loading...
अभी-अभी:

मैंने पार्टी नही छोड़ी थी, मुझे निकाला गया था : उमाभारती

image

Oct 13, 2018

विनोद आर्या - केंद्रीय मंत्री उमाभारती के भाजपा से दूर होने की कहानी आज फिर उभर कर सामने आ गयी उन्होंने पार्टी से मुख्यमंत्री हटने की टीस पर कहां की मुझे मेने पार्टी नही छोड़ी थी मुझे निकाला गया था उस समय जब भाजपा ने पार्टी से निकला था तो मैंने चिट्ठी में यह लिखा था की मैंने जो अनुशासन हीनता की हैं मुझसे पहले कुछ बड़े नेता ऐसा कर चुके है मुझे पार्टी से निकालने की रचना बनाई गई थी।

मैंने कभी राष्ट्रवाद से समझौता नही किया

उमा भारती सागर में राजमाता सिंधिया के जन्मशताब्दी समारोह को संबोधित कर रही थी इस दौरान कई दफा अपनी जनशक्ति पार्टी और उस समय के राजनीतिक जोड़तोड़ का बाते की उमा ने कहा कि  भाजपा की क्रीम मख्खन जनशक्ति पार्टी थी मैंने कभी राष्ट्रवाद से समझौता नही किया इसलिए दूसरे दलों से गठबंधन नही किये उमा ने सिंधिया की जन्मशताब्दी समारोह के बहाने केंद्र और एमपी में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।

मी टू मामले में बच रही सरकार

उधर केंद्रीय मंत्री उमाभारती ने केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर के मी टू मामले पर सरकार को बचाती नजर आई आज सागर में मीडिया से चर्चा में कहा कि एम जे अकबर का मामला उस समय का है जब वे केंद्र सरकार में  मंत्री  नही थे इस पर सरकार का वक्तव्य नही आ सकता पर्यावरण विद जी डी अग्रवाल की मौत पर उमा भारती ने बात करने से इनकार कर दिया हालांकि उन्होंने मंच से कहा कि वे गंगा आंदोलन के प्रेरणा थे में दुखी हूं उनका चला जाना से सदमा लगा है में कलमीडिया से उनके बारे में चर्चा करूंगी आज नहीं मीडिया द्वारा कई बार पूछने पर वो जी डी अग्रवाल पर बोलने से मना करती रही।