Loading...
अभी-अभी:

आईटी कंपनी ने किया दावा कि प्रदेश में लाखों मतदाता फर्जी

image

Jun 23, 2018

इंदौर की एक आईटी कंपनी ने प्रदेश में लाखों फर्जी मतदाता होने का दावा किया है इस कंपनी ने अपने एक साफ्टवेयर के  जरीए मतदाता सूची की स्क्रुटनी कर इस बात का खुलासा किया है कंपनी के फाउंडर का दावा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कि विधानसभा बुधनी में ही 20000 फर्जी मतदाता है।

मतदाता सूची का एनालिसीस

चुनावी साल आते ही मतदाता सूची को लेकर आरोप प्रत्यारोपों का दूर इसी बीच द पोलीटिक्स डॉट इन कंपनी ने प्रदेश भर में लाखों फर्जी मतदाता होने का दावा किया है इस बात की सूचना कंपनी ने चुनाव आयोग को भी दी है कंपनी ने अपने एक सॉफटवेयर के  जरीए मतदाता सूची का एनालिसीस किया है जिसमें चौंकाने वाले परिणाम सामने आए है।

विधान सभा में भी फर्जीवाड़ा

कंपनी के फाउंडर विकास जैन ने दावा किया है कि इंदौर के विधान सभा एक में 3 लाख 41 हजार में से 40 हजार विधानसभा दो में तीन लाख 37 हजार में से 38 हजार, विधान सभा 3 में 2 लाख में से बीस हजार, विधानसभा 4 में 2 लाख 58 हजार  में से 27 हजार, विधानसभा पांच में 3 लाख 74 हजार में से 33 हजार और राउ में 2 लाख 87 हजार में से 32 हजार मतदाता फर्जी है।

विदिशा और रायसेन में भी गड़बड़ी

यही नही कंपनी का दावा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा में 2 लाख 44 हजार वोटरो में से 41 हजार फर्जी है इनमें से ज्यादतर के नाम, पिता के नाम और जेंडर भी एक ही है यही गड़बड़ विदिशा और रायसेन में भी है।

सूची सुधारने की मांग

 इन गड़बड़ियों का पुलिंदा कंपनी ने चुनाव आयोग को सौपा है और मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह के इस्तीफे की और सूची सुधारने की मांग की है विकास  जैन का कहना है कि ऐसा न होने पर कोर्ट मे जनहित याचिका लगाऐगे इधर इंदौर की कई विधानसभा क्षेत्रों में गड़बडी सामने आने के बाद कांग्रेस से टिकट की उम्मीद लगाए नेता भी भौचक है।