Loading...
अभी-अभी:

आईटीआई के छात्र छात्राओं का ​प्रिंसीपल पर गंभीर आरोप, जानिए पूरी खबर

image

Feb 5, 2018

सागर। सागर आई टी आई के छात्र छात्राओं ने अपने ही प्रिंसीपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह वाकया सागर की शासकीय आई टी आई कालेज का है जहाँ मूलभूत सुविधाओं से लेकर हर चीज का अभाव बना हुआ है दरसल बीते 12 सालों से पदस्थ यहां के प्रिन्सीपल ओपी विश्कर्मा अपनी मर्जी के मालिक बने हुऐ है अगर यहां पर अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं द्वारा किसी भी चीज की शिकायत की जाती है तो इन छात्र छात्राओं को अपमानित किया जाता है। हम आपको ये बता दे की शासकीय आई टी आई के छात्र छात्राएं अपनी क्लास और हॉस्टल की मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रिन्सीपल ओ पी विश्कर्मा से मिलने गया हुऐ थे लेकिन छात्रों की समस्याओं को सुनना तो दूर उन छात्रों से मिलना भी मुनासिब नही समझा जिससे आक्रोशित होकर छात्रों ने प्रिन्सीपल के ऑफिस के सामने जमकर नारेबाजी की। वहीं दूसरी तरफ शासकीय आई टी आई की छात्राओं ने अपने ही प्रिन्सीपल ओ पी विश्कर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाया है इन छात्राओं का कहना है की हम छात्राएं हॉस्टल मैं रहती है ना ही हॉस्टल में पर्याप्त पानी है ना ही पर्याप्त लाईट है। ऐसे में हम छात्राओं को हमेशा डर बना रहता है। ऐसे ही कुछ दिनों गर्ल हॉस्टल में रात के वक़्त अनजान आवारा तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहता है जिसकी शिकायत करने के लिए हम सभी छात्राएं प्रिन्सीपल के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो उन्होंने साफ शब्दों में हम छात्राओं से बोला कि आप सभी छात्राएं हॉस्टल खाली कर दे यहां हमे अनैतिक कार्य नही करवाने है। जब इन शिकायतों के बारे में कॉलेज प्रिन्सीपल ओ पी विश्कर्मा से बात की तो उन्होंने इन आरोपों के बारे मैं साफ मना कर दिया गया हम आपको ये और बता दे कि गर्ल हॉस्टल में जो चौकीदार नियुक्त है वो एक सजायाफ्ता मुजरिम है जो हाल ही में जेल से छूट कर आया है आपको बता दें चौकीदार नियुक्त करने से पहले एक सरकारी प्रतिक्रिया होती हैं जो इस शासकीय आई टी आई कालेज में तो बिल्कुल भी नही दिखती अब ये देखना होगा की समस्याओं से जूझ रहे इन छात्र छात्राओं को कब तक न्याय मिल पाता है की नही।