Loading...
अभी-अभी:

इछावर : बोरदी के ज्ञान गंगा स्कूल को तोड़ने पहुंचा प्रशासनिक अमला, स्कूल संचालक के परिवार ने किया हंगामा

image

Dec 24, 2019

इछावर के ग्राम बोरदी में उस समय हंगामा मच गया। जब ग्राम बोरदी के ज्ञान गंगा स्कूल को तोड़ने पहुंचे प्रशासनिक अमले को देख स्कूल संचालक लखन लाल नागर एवं उसके परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया और देखते ही देखते हंगामा ने उग्र रूप ले लिया। स्कूल में मौजूद स्कूल संचालक के परिवार की एक युवती ने फांसी लगाने का प्रयास किया। वहां मौजूद प्रशासनिक अमले ने उसे जब ऐसे कार्य करने से रोका तो प्रशासनिक अमले पर ही वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग प्रशासनिक अमले को स्कूल से बाहर करने का प्रयास करते देखे गए।

वहीं कुछ लोगों ने इस हंगामे को उग्र रूप देने का कोशिश की लेकिन प्रशासन का अमला उग्र रूप देखते ही वहां से बैरंग लूट गया और फांसी का प्रयास करने वाली युवती को तुरंत इछावर अस्पताल भेजा गया। जहां से बताया जाता है कि उसे सिहोर के लिए रेफर कर दिया गया है। ज्ञान गंगा स्कूल को तोड़ने गया प्रशासनिक अमला हंगामा देख इधर-उधर बिखर गया कोई नसरुल्लागंज की ओर तो कोई इछावर की ओर से बैरंग लौटा शाम 7:00 बजे तक ज्ञान गंगा स्कूल में महिलाएं गेट पर बैठे रहे एवं ग्रामीण लोग स्कूल के बाहर मैदान में आग जलाकर बैठ गए। वहीं स्कूल संचालक एवं परिवार के लोगों को शंका थी कि अमला देर रात में आकर स्कूल को तोड़ सकता है इसकी चर्चा ग्राम बोरदी  में आम सुनाई दे रही थी। 

बताया जा रहा है कि स्कूल तोड़ने गया अमला इछावर नादान रेस्ट हाउस में बैठा रहा एवं कुछ देर बाद कालिया देव रास्ते से निकल कर इछावर आ गया गया। वहीं कुछ लोग इछावर स्टेट हाईवे रोड से इच्छावर की ओर निकल गए। स्कूल संचालक प्रशासनिक अमले के डर से वही आग जलाकर स्कूल मैदान में महिलाओं व छोटे छोटे बच्चों के साथ बैठा हुआ था। ग्राम बोरदी मे बना ज्ञान का ज्ञान गंगा स्कूल भाजपा के नेता पप्पू नागर के परिवार का का बताया जा रहा है।