Loading...
अभी-अभी:

ब्लड बैंक में ब्लड न होने से मरीज परेशान, लोगो में जागरूकता की कमी से बनी य​ह स्थिति

image

May 24, 2018

जिला अस्पताल का ब्लड बैंक इन दिनों ब्लड की कमी से जूझ रहा है जिसका खामियाजा मरीजो को भुगतना पड़ रहा है मात्र जिला अस्पताल में ही औसत 35 से अधिक यूनिट ब्लड की जरुरत पड़ती है जबकी प्रायवेट अस्पतालों में भी ब्लड यही से दिया जाता है प्रभारी की माने तो 350 यूनिट की क्षमता वाले ब्लड बैंक में इन दिनों मात्र 8 से 10 यूनिट बमुश्किल यूनिट उपलब्ध है। जिससे लोग ब्लड के लिए परेशान हो रहे है।

ब्लड डोनेट करने आई सीमा वास्कले की माने तो खून की कमी के चलते अपने गाँव से आये मरीज को ब्लड देने आई है क्योंकि एक दिन पहले ही एक महिला की खून की कमी के चलते मौत हुई थी वहीं परिजन को अस्पताल लाये मनोज भालसे की भी अपनी अलग पीड़ा है मनोज के अनुसार जिसे ब्लड की जरूरत है उसका ब्लड ग्रुप A पॉजिटिव है जबकी जो ब्लड देने आये है उनका ग्रुप मैच नही कर रहा और ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध नही, ऐसी स्थिति में सुबह से भटक रहा है लेकिन व्यवस्था नही हो पाई वहीं ब्लड बैंक अधिकारीं का कहना है कि लोगो में ब्लड डोनेट को लेकर जागरूकता की कमी के कारण ऐसी स्थिति बनी है स्थानीय संस्थाओ और एनजीओ के माध्यम से समय समय पर केम्प आयोजित कर ब्लड की कमी को पूरा करने का प्रयास करते है।