Loading...
अभी-अभी:

किसान अगर आत्महत्या करता है तो इसमें सरकार की जिम्मेदारी नहीं: जिला प्रभारी मंत्री

image

May 11, 2018

बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद आज पहली बार बड़वानी आए प्रभारी मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने योजना समिति की बैठक में भाग लेने के बाद मिडिया से मुखातिब होते हुए जिले के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ की तारीफ़ करते हुए कहा कि आज 45 डिग्री तापमान होने के बाद भी कार्यकर्ता स्वागत के लिए खड़े रहे।

जुलवानिया से बड़वानी तक भाजपा कार्यकर्ताओ ने जो स्वागत सम्मान किया उससे अभिभूत हूं में खुद भी कार्यकर्ताओ के साथ 45 डिग्री टेम्प्रेचर में उनके साथ रहा वहीं जब मिडिया ने पूछा के आप भी किसान हो और प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा इसको लेकर क्या कहेंगे तो मंत्रीजी ने कहा कि में विधानसभा में इस बात को उठा चूका हूं और कहा कि जो किसान आत्महत्या करता है वो इसका कारण खुद ही जानता है।

मंत्री जी ने बात को संभालते हुए कहा कि सिर्फ किसान नहीं हर वर्ग की बात है चाहे व्यापारी हो कर्मचारी हो अमीर हो गरीब हो ये सिर्फ त्रासदी है और रिसर्च का विषय है कि लोग आत्महत्या क्यों करते है अगर किसी को कोई समस्या है तो बताएं सरकार उसका समाधान करने की कोशिश करेगी।