Loading...
अभी-अभी:

काम करने से मना किया तो दे दी रवानगी, 46 प्रशिक्षुओं को दिया सेंड बैक नोटिस

image

May 31, 2018

बैतुल में वन कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद जंगलो की सुरक्षा करने में मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से जब विभाग ने वन रक्षक की ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षुओं को जब सुरक्षा का  दायित्व दिया तो उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया।

प्रशिक्षुओं ने हंगामा खड़ा

ऐसे 46 प्रिशिक्षुओ को बिना देरी किये सी सी ऍफ़ ने सेंड बैक नोटिस जारी कर मूल पदस्थापना में भेजे जाने का फरमान जारी कर दिया नोटिस मिलते ही वन विद्यालय में प्रशिक्षुओं ने हंगामा खड़ा कर दिया और अधिकारियों पर दमन पूर्वक कार्यवाही किये जाने के आरोप लगा दिए।

जंगलो में नहीं है कोई कर्मचारी

प्रशिक्षुओं का कहना है कि जंगलो में कोई भी कर्मचारी न होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा तो वही नुकसानी की भरपाई भी विभाग उन्ही से करेगा इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि प्रशिक्षुओं को जंगलो में भेजा जाना प्रशिक्षण का ही एक हिस्सा है पर उन्होंने जाने से इनकार कर दिया।

कर्मचारियों की हड़ताल

इसी कारण 46 प्रशिक्षुओं को सेंड बैक यानी अपनी मूल पदस्थापना में भेजे जाने के निर्देश देने पड़े फिलहाल जो भी है जिले के लगभग 800 रेंज अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद जंगलो के हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे है।