Loading...
अभी-अभी:

अवैध रूप से बनाई जा रही हिंगोट पुलिस ने की जप्त, विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज

image

Oct 22, 2018

सचिन राठौड़ - दीपावली पर शहर में चलाई जाने वाली हिंगोट जिसे प्रशासन ने पूर्व से प्रतिबंधित कर रखा है लेकिन उसके बाद भी आतिशबाजी के दौरान हिंगोट भारी मात्रा में उपयोग की जाती है जिसको लेकर पुलिस गंभीर है आज भी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली के शहर के पानवाड़ी क्षेत्र में युवक गोलू इसके के द्वारा अवैध हिंगोट निर्माण किया जा रहा है।

जिसपर पुलिस ने दबिश देकर गोलू के पास से एक हजार तैयार हिंगोट सहित 1 एक हजार कच्ची हिंगोट जप्त कर करीब दो किलो बारूद बरामद किया है पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुवे आरोपी गोलू को हिरासत में ले लिया है बता दे के हिंगोट बनाने के लिए हिंगड़िया नामक फल का उपयोग किया जाता है इस फल में गुदा बाहर कर बारूद भर दी जाती है जिसे आग लगाते ही बहित तेजी से हिंगोट चलती है जिससे हर बार कई लोग घायल हो जाते है।