Loading...
अभी-अभी:

नगर की सीमा पर लगातार हो रहा अवैध खनन, कॉलोनियां बनाने के लिए माफिया चीर रहे जमीन का सीना

image

Dec 27, 2018

विजय श्रीवास्तव - दमोह में अधिकारियों की नाक के नीचे भू माफिया जमीन का सीना चीर कर अवैध खनन कर रहे और अपनी जेबें भर रहे हैं नगर की सीमा से सटे ग्राम आमचौपरा में इन भू माफियाओं द्वारा दिनदहाडे जेसीबी की मदद से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है इस बात जानकारी मीडिया द्वारा खनिज अधिकारी को दी गयी और जब खनिज अधिकारी मौकास्थल पहुंचे तब तक भू माफिया साजो सामान लेकर भाग गया।

मीडिया देख भागे भूमाफिया

ग्राम आम चौपरा के समीप बाईपास पर से सटी राजस्व की जमीन पर अवैध भूमाफियों द्वारा लगातार खनन किया जा रहा है जेसीबी मशीन से मोरम, पत्थर, गिट्टी दिनदहाड़े निकाले जा रहे हैं वहीं दर्जनों ट्रैक्टर इस खनिज संपदा को कॉलोनी निर्माण में पहुंचा रहे हैं जब इस अवैध गोरखधंधे की जानकारी मीडिया को लगी तो उसने घटनास्थल पहुंचकर इसकी जानकारी जिला खनिज अधिकारी को दी मीडिया के कैमरे देख यह भूमाफिया मशीन ट्रैक्टर लेकर मजदूरों सहित भाग गए वहीं लग्जरी कार में आए भूमाफिया ने भी भागने में अपनी भलाई समझी।

माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की संभावना बढ़ी

जब तक जिला खनिज अधिकारी मौका स्थल पर दल बल के साथ पहुंचे तो वहां उन्हें जमीन में गहरे गड्ढे पत्थर गिट्टी ही हासिल हो पाए मीडिया से जानकारी लेने के बाद जिला खनिज अधिकारी ने वाहन नंबरों की सहायता से अवैध माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गौरतलब है कि नगर की सीमा से सटे ग्रामों में लगातार अवैध खनन किया जा रहा है वहीं नए खनिज अधिकारी की दमोह पदस्थापना होने पर ऐसे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होने की संभावना बढ़ गई है।