Loading...
अभी-अभी:

अवैध खनन ने ली 7 वर्षीय छात्रा की जान

image

Jul 18, 2018

अशफाक अंसारी :  पीडब्लूडी विभाग की देखरेख मे खिमलासा-कंजिया रोड निर्माण का काम चल रहा है जिसका काम परिवर्तन कंपनी के द्वारा किया जा रहा है कंपनी रोड निर्माण में मुरम का अवैध खनन कर प्रशासन को लाखों का चूना लगा चुकी है लेकिन कंपनी के किये अवैध खनन का खा​मियाजा ढांड़ गांव की सात बर्षीय छात्रा को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। मामला सामने आने के बाद एसडीएम ने कंपनी पर एफआईआर करने की बात कही है।

दरअसल में पिछले कई महीनो से खिमलासा-कंजिया रोड निर्माण पीडब्लूडी की देखरेख मे चल रहा है रोड निर्माण का काम शासन ने केसीसी कंपनी को दिया था लेकिन रोड का काम केसीसी के द्वारा परिवर्तन कंपनी को पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर दिया गया है। परिवर्तन कंपनी ने लगभग सारा काम जगह जगह मुरम का अवैध खनन करके पूरा कर लिया है अवैध खनन के चलते ढांड़ ग्राम पंचायत के साथ साथ दर्जनो जगह बड़े बड़े गड्डे कर दिये गये। ढांड़ गांव में सरकारी स्कूल के पास ही अवैध खनन से किया हुआ बड़ा गड्डा है जिसमे पानी भरा हुआ है परिवर्तन कंपनी एंव प्रशासन की गैर जिम्मेदारी के चलते स्कूल के पास खेल रही सात बर्षीय छात्रा गड्डे मे डूब गई।जहां पर उसकी मौत हो गई। फिलहाल मामला सामने आने के बाद अधिकारी कंपनी पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस मासूम की मौत का जिममेदार कौन है? परिवर्तन कंपनी या प्रशासन या दोनों जिन्होंने अपने फर्ज को समय पर निभाया होता तो शायद आज मां बाप की गोद सूनी नहीं हुई होती।

फिलहाल अब मासूम की जान जाने के बाद जागा प्रशासन कंपनी पर कार्रवाई की बात कर रहा है और वहीं एसडीएम का कहना है कि अवैध खनन के संबंध में एई को निर्देशित किया है कंपनी द्वारा जहां जहां खनन किया है रिपोर्ट बना कर जल्द पेश करें।