Loading...
अभी-अभी:

विदिशाः हथियारों का अवैध जखीरा जब्त, जिंदा कारतूस बरामद

image

Apr 1, 2019

दीपेश शाह- लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए विदिशा पुलिस की सर्चिंग अभियान में मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कुल छह आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। जिनके पास से विदिशा पुलिस ने एक बड़ा हथियारों का अवैध जखीरा पकड़ा है। जिसमें कट्टा पिस्टल तलवारों सहित लगभग 4 लाख का अवैध शस्त्र जिंदा कारतूस आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें इनामी आरोपी भी हैं। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस कर्मियों की इस बड़ी सफलता पर जिला स्तर से लेकर आईजी स्तर पर भी टीम को पुरस्कृत करने का भी काम किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव के सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस की निकासी

इसी दौरान विदिशा जिला पुलिस ने अपनी बड़ी कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर विदिशा भोपाल सागर रोड पर देवास उज्जैन के इनामी बदमाश सुरेंद्र उर्फ संतोष राजपूत बबलू उर्फ भारत सिंह राजपूत को मोटरसाइकिल पर पकड़ा। जिनसे अवैध हथियार पकड़े गए इनसे एक बोरी में 8 धारदार तलवारें, 9 अवैध देसी कट्टे, देसी पिस्टल, माउजर, बंदूक और शहद 15 अवैध पिस्टल और 50 जिंदा कारतूस पकड़े हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने छह आरोपियों को आज मीडिया के सामने पेश करते हुए उनके कारनामों का काला चिट्ठा खोला। एसपी वर्मा के मुताबिक दो आरोपी देवास और उज्जैन के हैं, जिन पर विभिन्न प्रकरणों पर 5000 का इनाम घोषित है। यह गोली चला कर वारदात को अंजाम भी दे चुके हैं। 376 सहित अन्य मामले इन पर दर्ज हैं। यह दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से भोपाल सागर रोड जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस पार्टी ने इन्हें धर दबोचा है और इनकी सूचना पर ग्यारसपुर से अन्य चार आरोपियों को भी धर दबोचा है। जिन पर 12 पिस्टल बंदूक, 8 धारदार तलवारें, 50 जिंदा कारतूस आदि बरामद किए हैं जिनका मूल्य चार लाख के लगभग है। अपराधों में धर पकड़ शेष रह गई है वह भी पूरी हो जाएगी।