Loading...
अभी-अभी:

शासकीय आवास निर्माण की आड़ में हो रहा है रेत का अवैध उत्खनन

image

May 8, 2018

तहसील उमरेठ अंतर्गत ग्राम सिंदरई गुरैयाथर के पास से होकर कन्हान नदी गुजरती है जिसमें रेत उत्खनन पर पर्यावरण विभाग ने रोक लगा रखी है बावजूद इसके आज तक इस नदी पर रेत का अवैध उत्खनन नहीं रुका है।

बड़े-बड़े रेत माफिया बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टरों से ट्रकों से परिवहन करवा कर ऊंचे दामों पर बेच कर चांदी काट रहे हैं। उमरेठ क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन दिनदहाड़े पुलिस थाने तहसील के सामने मुख्य मार्ग से होता देखा जा सकता है।

अब इन रेत माफियाओं को सरकार की ओर से एक बहुत बड़ी सुविधा प्राप्त हो गई है मुख्यमंत्री आवास निर्माण प्रधानमंत्री आवास निर्माण शौचालय निर्माण आदि ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में ट्रैक्टर को पंचायत की ओर से चिन्हित कर रॉयल्टी प्रदान की जाती है इसका लाभ रेत माफिया बड़े पैमाने पर उठा रहे हैं।

रेत माफियाओं ने सैकड़ों ऐसे ट्रैक्टर जो सिर्फ कृषि कार्य हेतु अधिकृत हैं लगा रखे हैं रेत माफिया अब ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव के साथ मिलकर कार्य को अंजाम दे रहे हैं पुलिस खनिज विभाग राजस्व विभाग के द्वारा वाहन पकड़े जाने पर थोड़ी देर बाद कोई सरपंच या सचिव उक्त वाहन की रॉयल्टी लेकर वाहन छुड़ाने पहुंच गये।

जबकि नियमानुसार कमर्शियल वाहन को रॉयल्टी दी जाती है उसमें नियम यह रहता है कि वह सुबह से शाम तक दिन के उजाले में रॉयल्टी के आधार पर रेत का परिवहन कर सरकारी निर्माण में रेत प्रदान कर सकते हैं।

लेकिन माफियाओं द्वारा इसका गलत लाभ उठा कर रात के अंधेरे में रात भर रेत का परिवहन कर विभिन्न शहरों में पहुंचा कर लाभ उठाया जाता है।

ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जब रात्रि गस्ती के दौरान डायल 100 ने ग्राम आमाझिरी से एक रेत से भरा ट्रैक्टर जिस पर रजिस्ट्रेशन क्रमांक भी अधूरा लिखा है इस ट्रेक्टर की पासिंग केवल कृषि कार्य हेतु है ट्रेक्टर निमकुही ग्रामपंचायत के सरपंच का बताया जा रहा है जिसे पकड़कर पुलिस थाना उमरेठ लाया गया।

पुलिस थाना उमरेठ में कार्यवाही प्रारंभ हो गई है कार्यवाही प्रारंभ होते ही उमरेठ पंचायत के सचिव तुलाराम साहू जो उस पंचायत के सचिव नहीं है जहां से ट्रेक्टर को पकड़ा गया है उस ट्रैक्टर की रॉयल्टी बनाकर चंद नेताओं को लेकर पहुंच गए पुलिस थाना उमरेठ में ट्रैक्टर छोड़ने छुड़ाने की कार्यवाही जारी है।