Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः पुलिस और अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा अवैध रेत परिवहन  

image

Apr 4, 2019

प्रेम सिंह लोधी- जबलपुर के थाना-शहपुरा भिटौनी, के क्षेत्र में कल शाम को 2 हाइवा, तहसीलदार मेडम, प्रीति तहसील शहपुरा और एक स्वराज माजदा ट्रक को अवैध स्टॉक से अवैध रेत भरते पकड़ा है। देवेंद्र पटले माइनिंग अधिकारी जबलपुर ने की कार्यवाही।

धड़ल्ले से अवैध रेत उत्खनन और अवैध रेत परिवहन हो रहा है। बैखौफ होकर रेत के माफिया अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उन्हें अधिकारियों का भी कोई डर नहीं सताता।  वे कहते हैं इन अधिकारियों को रुपये दे दिये जाते हैं।

रेत माफियाओं का कहना है कि वे अधिकारियों को खरीद लेते हैं

यहाँ के मीडिया के पत्रकारों से कहते हैं कि आप हाइवा डम्फर ट्रेक्टर ट्राली, जो दिन रात रेत परिवहन करने में लगे रहते हैं, उन वाहनों के पास नहीं जाओ, हमारे सेटलमेंट की बात चल रही है। आप लोग फ़ोटो वीडियो न बनाओ, खबर नहीं लगाना, हम लोग रुपयों में अधिकारियों को खरीद लेते हैं, मीडिया वाले क्या करेंगे। 

खेतो में खदानों से निकाल रहे है रेत और माँ नर्मदा नदी के घाटों से भी बड़े पैमाने में वोट मशीनों और नावों से रेत उत्खनन किया जा रहा है। रात दिन ये काम चल रहा है। वहीं शहपुरा थाना की पुलिस अपना पल्ला झाड़ लेती है कि इन वाहनों पर कार्यवाही करने का माइनिंग अधिकारियों का काम है। ऐसा लगता है जैसे पुलिस अधिकारियों की मिली भगत से ये अवैध कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। थाना-शहपुरा भिटौनी, के क्षेत्र की सड़कों पर हाइवा, डम्फर, ट्रेक्टर ट्राली, स्वराज माजदा जैसे वाहनों की धमाचौकड़ी मची हुई है रात दिन।