Loading...
अभी-अभी:

जीरापुरः अवैध रेत का जखीरा बरामद, भंडारणकर्ता एवं अवैध उत्खननकर्ता का नाम गायब

image

Dec 19, 2019

नरेन्द्र शर्मा - माचलपुर के पोलखेड़ा में श्मशान के पास अवैध रूप से एकत्रित रेत को एसडीएम व माइनिंग ऑफिसर द्वारा जब्त किया गया है। अवैध रेत लगभग 250 डम्फर के करीब थी। एसडीएम एवं खनिज विभाग राजगढ़ के अनुसार विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि पोलखेड़ा में श्मशान के पास अवैध रेत का भंडारण किया जा रहा है।

अवैध भंडारण से रेत जब्त करने की कार्यवाही कर मात्र लीपापोती

सूचना के बाद सरकारी अमले के साथ स्थान पर जाकर लगभग 250 डम्फर रेत जब्त की, लेकिन सोचने की बात है कि क्या रेत का अवैध भंडारण बिना किसी के होना संभव कैसे हुआ होगा। अधिकारी व कर्मचारी उत्खननकर्ता को क्यों सामने नहीं लाना चाहते हैं, यह भी सोचने वाली बात है। सिर्फ रेत जब्त करने की कार्यवाही कर लीपापोती की गई है। इतना बड़ा अवैध रेत का जखीरा जिसका उत्खनन करने में कई मशीने, कई कर्मचारी व नदी से भंडारण स्थान पर लाने में कई वाहनों का उपयोग हुआ होगा, लेकिन खनिज अधिकारी व एसडीएम को सूचना मात्र भंडारण की मिली, भंडारणकर्ता की नहीं। इस समस्त कार्यवाही में अवैध उत्खनन व भंडारणकर्ता का कहीं कोई उल्लेख न होना कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।