Loading...
अभी-अभी:

सिंगरौली में प्रशिक्षु पटवारियों को वेतन न मिलने पर कलेक्टर ने रोक दिया अपना भी वेतन

image

Jan 16, 2019

नवीन मिश्रा : सिंगरौली जिले में प्रशिक्षु पटवारियों को कई महीने से वेतन नहीं मिला तो नाराज सिंगरौली कलेक्टर ने अपना वेतन भी रोक दिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब तक पटवारियों को वेतन नहीं मिलेगा वह भी अपना वेतन नहीं लेंगे।
 
बता दें कि सिंगरौली जिले में अनोखी पहल करते हुए कलेक्टर अनुराग चौधरी ने अपना और अपने सहित अधीनस्थ एडीएम  और एसडीएम के वेतन पर स्वयं रोक लगा ली कारण भी चौंकाने वाला है दरअसल जिले में 228 प्रशिक्षु पटवारी 6 अगस्त 2018 से काम कर रहे हैं जिन्हें ज्वाइनिंग के बाद से अब तक वेतन नहीं मिला। वेतन ना मिलने की स्थिति में पटवारी काफी आर्थिक तंगी की स्थिति से गुजर रहे हैं काम के चलते भागा दौड़ी में जो पैसा खर्च होता है वह भी उन्हें अपने परिवार वालों से मंगवा कर खर्च करना पड़ रहा है ऐसी हालत में पटवारी काफी तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। 

पटवारियों के वेतन के लिए कई बार कलेक्टर अनुराग चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पटवारियों का वेतन बना कर जल्दी भुगतान किया जाए कई बार यह मुद्दा टीएल मीटिंग में भी आया लेकिन कलेक्टर के अधीनस्थ अधिकारी अपनी चाल पर चलते रहे और अभी हाल ही में हुई टीएल मीटिंग में एक बार फिर जब पटवारियों के वेतन का मामला कलेक्टर के सामने आया तो उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब तक पटवारियों का वेतन नहीं रिलीज किया जाता तब तक वह और जिले के बाकी अन्य अधिकारी एसडीएम स्तर के हैं वह अपनी सैलरी नहीं लेंगे कलेक्टर का इस मामले में कहना है की मुखिया होने के नाते मेरी नैतिक  जिम्मेदारी बनती है की पहले अधीनस्थ कर्मचारियों को वेतन दे फिर खुद वेतन ले। कलेक्टर की इस पहल का प्रशिक्षु पटवारियों ने स्वागत किया है और कलेक्टर के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।