Loading...
अभी-अभी:

1000 से ज्यादा की आबादी वाले गांव में जान जोखिम में डाल कर रस्सियों के सहारे कर रहे है नाला पार

image

Jul 15, 2018

रतलाम जहां एक और हम तेजी से विकास की ओर बढ़ने की बातें कर रहे हैं बुलेट ट्रेन के सपने देख रहे हैं तो वहीं रतलाम जिला मुख्यालय से मात्र कुछ किलोमीटर दूर नामली थाना अंतर्गत एक गांव ऐसा भी है जहां के लोग आज भी आदिम जाति के युग की याद दिला रहे हैं जिया रतलाम के ग्राम बाजेड़ा में आज भी ग्रामीण आदिम युग की तरह रास्सियों के सहारे जान जोखिम में डालकर उफनते नालों को पार कर रहे हैं बच्चे बूढ़े जवान महिलाएं बीमार सभी का यही हाल है।

जी हां बांसवाड़ा गांव में 1000 से ज्यादा की आबादी है परंतु बारिश होते ही यह बारिश गांव के लोगों के लिए आफत की बारिश बन जाती है गांव के पास ही पुल बनने के बाद यहां के लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है पूरा गांव समस्याओं से तो जूझ रहा है परंतु सबसे बड़ी समस्या है कीचड़ और आवागमन की पुल बनने के बाद यहां से बहने वाला एक नदी नुमा बड़ा नाला बारिश में विकराल रूप धारण कर लेता है और गांव को दो भागों में बांट देता है एक तरफ कुछ ग्रामीण और दूसरी तरफ कुछ सबसे बड़ी दिक्कत है कि आने जाने के लिए कोई सड़क पुलिया नहीं जिसके चलते ग्रामीण आज भी जुगाड़ पर जी रहे हैं।

ग्रामीणों के द्वारा इस नाले पर दोनों छोर पर दो रस्सी बांधकर एक पुल बांधा है जिसे मौत का पुल कहा जा सकता है एक रस्सी पैरों पर चलने के लिए दूसरी अपने हाथों से जान बचाने के लिए इस पुल से स्कूल के बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं बीमारों तक को निकलना पड़ता है और नजारा ऐसा होता है मानो कोई नट अपने करतब दिखा रहे हैं विगत कई वर्षों से ग्रामीण इस समस्या के निराकरण के लिए राजधानी से शहर तक गुहार लगा चुके हैं अधिकारी आते भी हैं देखते भी हैं पर नतीजा कुछ नहीं निकलता।

हर साल ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है परेशानी की पराकाष्ठा इतनी बड़ी की इस पुल पर से कल ही रात को अंधेरे में 12:30 बजे एक गर्भवती महिला को रस्सी के सहारे जान जोखिम में डालकर हॉस्पिटल ले जाना पड़ा यह गांव का यह पुल विकास के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है और मजाक उड़ा रहा है विकास का ग्रामीण लगातार गुहार लगाते हैं और आशा करते हैं उनकी समस्या हल होगी ग्रामीण विधायक को भी गुहार लगा दी परंतु कोई नतीजा नहीं निकला अब ग्रामीणों को आशा है कि मीडिया उनकी बात को उठाएगा और जिम्मेदारों के कानों पर जू रेंगेंगीl