Loading...
अभी-अभी:

मंडी क्षेत्र में पानी की त्राहि-त्राहि, 2-3 किलो मीटर दूर से ला रहे भरकर पानी

image

May 29, 2018

दरअसल मानसून आने में अभी देरी है ऐसे में पानी के त्राहि त्राहि मची हुई है शहर में पानी के लिए लोग इधर उधर भटकने को मजबूर है लोग पानी के लिए रात रात भर जाग रहे है सभी डेम और नदिया पूरी तरह से सुख चुके है जल सप्लाई हफ्ते भर में भी नहीं हो पारहि है ऐसे में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

2-3 किलो मीटर दूर से ला रहे भरकर पानी

लोग टेंकरो से पैसे देकर पानी खरीदने को मजबूर है मंडी क्षेत्र में हालात यह है कि कुंए में दूषित पानी पीने को लोग मजबूर है ग्रामीण इलाकों में लोग एक से दो किलो मीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है।

बिना मुंडेर के कुंए से भर रहे पानी

जल संकट की स्थति को देखते हुए जल पेयजल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोसित कर दिए गया है जिसके लिए जल के आप व्यय पर प्रतिबंध लगाया गया है कई जगह जान जोखिम में डालकर बिना मुंडेर के कुंए से पानी भरने को मजबूर है जल संकट को लेकर कांग्रेस भी लगातार प्रदर्शन कर रही है मगर जिम्मेदार लोग इस और ध्यान नही दे रहे है।