Loading...
अभी-अभी:

नवरात्र में मातारानी की आराधना में भक्त लीन, कठोर आराधना से कर रहे है मातारानी की साधना

image

Apr 6, 2019

अभिषेक शर्मा : हिन्दू नव पर्व शुरु होते ही नवरात्रि की शुरुवात भी हो चुकी है, नवरात्र में नौ दिनों तक महिला पुरूष मातारानी की मंदिरों के साथ घरों में भी उपवास आदि के साथ साधना करती है इन दिनों में मातारानी को प्रसन्न करने के लिए एवं सिद्ध प्राप्त करने के लिए भी कठोर साधना इन दिनों करते हैं।  

पोहरी तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम धमौरा में 100 वर्ष से अधिक प्राचीन हनुमान एवं मातारानी के मंदिर में बाबा हरिगिरि भी कठोर आराधना में लीन है। बाबा द्वारा मिट्टी के अंदर शरीर को दबाकर एवं अन्न जल का नौ दिनों तक त्याग कर मातारानी की कठोर आराधना में लीन है। 

बाबा द्वारा लगातार तीन वर्षों से इसी प्रकार से नवरात्र के दिनों में मातारानी की आराधना करते है बाबा द्वारा बताया गया कि 7 वर्षों तक इसी प्रकार से आराधना करनी है बाबा की इस साधना को देखने के लिए आस पास क्षेत्र की जनता भी प्रति दिन मंदिर में आ रहे है। बाबा की इस साधना को ग्रामवासी चमत्कार बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी भीषण गर्मी में नौ दिनों तक बिना जल के रहना भी एक चमत्कार है