Loading...
अभी-अभी:

चिकित्सा के क्षेत्र में व व्यवस्था के क्षेत्र में विस्तार शून्य

image

Sep 25, 2018

गिर्राज बौहरे - जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था कुछ लाचार होती नजर आ रही है वैसे तो भिंड जिले का जिला चिकित्सालय प्रदेश में प्रथम पायदान पर है पर चिकित्सा के क्षेत्र में और व्यवस्था के क्षेत्र में शून्य है दरअसल कुछ समय पूर्व नेशनल क्वालीफिकेशन सर्टिफिकेट में भारत में भी इस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और मध्य प्रदेश में भी इसका लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है फिर भी चिकित्सालय की सुविधाएं बेहाल नजर आती हैं।

300 बिस्तर का जिला चिकित्सालय जहां पर मरीजों को जमीन पर लिटा कर और गैलरी में लिटा कर इलाज किया जा रहा है शासन द्वारा इसकी कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है और जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल होती जा रही है प्रदेश का अब्बल चिकित्सालय डॉक्टरों की कमी भी झेल रहा है और मरीज इसमें अत्यधिक आने के कारण हॉस्पिटल प्रशासन व्यवस्था नहीं जमा पा रहा है।

सरकार इस चिकित्सालय को क्या देख कर प्रथम स्थान देती आ रही है जब इस संदर्भ में चिकित्सालय प्रशासन से बात की गई तो कुछ भी कहने से बचते नजर आए और जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल होती जा रही है न ही इसकी ओर जिला कलेक्टर  ध्यान दे रहे हैं और नाहीं मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसी भी अधिकारी का ध्यान दिया जा रहा है।