Loading...
अभी-अभी:

भालू शिकार मामले में जेल में बंद आरोपी की पत्नी ने खोले राज

image

Jul 19, 2018

सतीश पटेल :  30 मई को शिकारपुरा बीट में भालू का शिकार कर अंग भंग करने का मामला सामने आया था जो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है वन विभाग नें इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया है साथ ही वन विभाग की टीम नें आरोपियों से भालू का जबडा एवं पंजा भी बरामद कर लिया था। 

इस मामले में बुधवार को एक और नया खुलासा जेल में बंद आरोपी जाहर आदिवासी की पत्नी अंजू आदिवासी नें किया। अंजू नें मीडियाकर्मियों को बताया कि वह मंगलवार को अपने पति से पवई जेल मिलनें गई थी जहां उसके पति ने बताया कि भालू के अवशेष का कुछ भाग घर के बगल में लगे बांस के झाड में छुपा कर रखा हुआ है जिसे वन विभाग को सुपुर्द करने की बात कही। पति से मिली जानकारी के मुताबिक जब अंजू आदिवासी नें मौके पर पहुंच कर देखा तो वहां पर पन्नी में कुछ छुपे होने की जानकारी गांव के लोगों को दी। जब इस मामले की जानकारी वन मण्डलाधिकारी आर0एन0 द्विवेदी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी शिशुपाल अहिरवार को लगी तो इस मामले से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया।
 
सतना से पहुंची डाॅग स्काॅट टीम की मदद लेते हुये वन विभाग का पूरा अमला बुधवार शाम 4ः30 बजे मौके पर पहुंचा और पेड से निकाल कर देखा तो जप्तसुदा पन्नी से भालू का सेक्सुअल पार्ट व बाल बरामद हुआ। विभाग नें मौके पर पंचनामा कार्यवाही करते हुये भालू के अंग को अपनें कब्जे में लिया है।