Loading...
अभी-अभी:

गरीब बस्तियों में अवैध शराब बांटने के मामले सामने, मतदाताओं के वोट खरीदने की कोशिश

image

Nov 14, 2018

वेदप्रकाश शर्मा : चुनावी सरगर्मी तेज होते ही अब गरीब बस्तियों में अवैध शराब बांटने के मामले सामने आने लगे हैं आज विदिशा में ऐसा ही मामला सामने आया जहां तीस पेटी शराब पुलिस ने एक टीम बनाकर जप्त की अवैध रूप से शराब बेचने वाला अपने आपको भाजपा का महा मन्त्री बता कर कह रहा है इसमें गलत क्या है।

विदिशा के सिविल लाइन पुलिस में खूब हंगामा हुआ हंगामा करती महिलाएं विरोध कर रही उनके नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया गरीव बस्ती में भाजपा की नेतागिरी करने वाला अनुसूचित जाति का जिला महा मंत्री कह रहा मेरी गिरफ्तारी गलत तरीके से की गई है में इसकी शिकायत अपने नेता जनप्रतिनिधि से करूँगा पुलिस द्वारा बनाया गया आरोपी एक समाज सेवी संस्था भी चलाता है पुलिस ने राकेश कुचबंदिया नामक व्यक्ति है यह अपने काम को कोई गलत काम नही बता रहा बल्कि कह रहा है नेताओं और शराब ठेकेदार की शरण मे इस काम को आज से नही बल्कि सालो से अंजाम दिया जा रहा है। 

पुलिस के मुताबिक अवैध शराब की खबरे लगातार मिल रही थी पुलिस ने एक टीम गठित की शेरपुरा में रेटमार कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया एक महिला के पास गांजा भी मिला है तकरीबन 32 पेटी शराब 100 ग्राम गांजे के साँथ आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।