Loading...
अभी-अभी:

कलेक्टर कार्यालय में मानव खोपड़ी लेकर पहुंचा साधू, शमशान की जमीन पर अतिक्रमण का किया विरोध

image

Jan 2, 2019

वीरेन्द्र वर्मा : शमशान की जमीन पर अतिक्रमण करके निर्माण किया जा रहा है। इसकी शिकायत करने एक महाराज मानव कंकाल की खोपड़ी लेकर कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचा। उसने बताया कि शमशान की जमीन इंदौर के मूसाखेड़ी में नर्मदा आश्रम के पास है। राजगृही संस्था के कॉलोनाइजर द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है।

आज इंदौर में कलेक्टर कार्यालय में मानव खोपड़ी लेकर एक साधु पहुंच गया। उसने शमशान की जमीन पर बॉबी छाबड़ा नाम कॉलोनाइजर पर अतिक्रमण करने की शिकायत की। शमशान की जमीन नर्मदा आश्रम के पास इंदौर के मूसाखेड़ी क्षेत्र में स्थित है। साधु रामदास ने बताया कि में खोपड़ी सबूत के लिए लाया की वहाँ शमशान की जमीन है और खुदाई में मानव कंकाल की अस्थियां निकल रही है। राजगृही संस्था के नाम से उक्त जमीन पर बॉबी छाबड़ा अतिक्रमण कर रहा है।