Loading...
अभी-अभी:

पन्ना में कैदी वार्ड बना स्टोररूम, क़ैदी बार्ड में नहीं है पानी की कोई भी व्यवस्थाएं

image

Dec 26, 2018

गणेश विश्वकर्मा : मध्यप्रदेश में कैदियों की व्यवस्था को लेकर भले ही लाख दावे कर लिए जाएं लेकिन पन्ना में कैदियों की व्यवस्था अवस्था में तब्दील हो चुकी है। मामला पन्ना जिला चिकित्सालय के कैदी वार्ड का है जहां पर कैदियों को बीमार हो जाने पर इलाज के लिए लाया जाता है और सुरक्षा भी तगड़ी की जाती है लेकिन जिला चिकित्सालय प्रबंधन की लापरवाही की वजह से कैदी वार्ड इन दिनों स्टोर रूम बनकर रह गया है और ना ही कैदी वार्ड में पानी की व्यवस्था है और ना ही खिड़की दरवाजे व्यवस्थित हैं।

 वैसे तो पन्ना जिला चिकित्सालय अपनी अवस्था को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है। मामला जिला चिकित्सालय के मेल वार्ड अंदर बने कैदी वार्ड का है जहां पर ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही सुरक्षा की। क्योंकि कैदियों को लेकर आए पुलिसकर्मियों ने बताया कि कैदी वार्ड में 24 घंटे की से पानी नहीं आया है जिससे हमें बाहर से पानी लाकर कैदियों को सोच करवानी पड़ रही है यहां तक की कैदी वार्ड मैं अवस्थाएं इतनी ज्यादा है कि जो खिड़कियां हैं उनमें ना तो गेट नहीं बचे हैं और ना ही किसी प्रकार की सुरक्षा।

अब ऐसे में चाहे कोई कैदी खिड़कियों से भाग भी सकता है अब पुलिस कर्मियों को रत भर जाग केर सुरक्षा करनी पड़ती है साथ ही वार्ड में स्टोर रूम बना कर रख दिया गया है जहां पर कैदियों को इलाज के लिए लाया जाता है उसी वार्ड में अस्पताल प्रबंधन की तरफ से दवाइयों का स्टोर रूम बना दिया गया है। जब इस विषय को लेकर सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि जल्द से जल्द व्यवस्थाएं सुधार ली जाएंगी और पीडब्ल्यूडी को पत्र लिख दिया गया है जिससे टूटी-फूटी दीवाल जल्द बन जाएगी यह कहकर अपनी बात को समाप्त कर दिया।