Loading...
अभी-अभी:

विदिशाः मौसम में बदलाव के कारण फसल को बेचने को लेकर किसानों की चिंता बढ़ी

image

Apr 8, 2019

दीपेश शाह- विदिशा में पिछले 2 दिनों से आए मौसम के बदलाव के कारण किसानों की चिंता उपज बेचने को लेकर बढ़ती जा रही है। इसी के चलते किसान अपनी ट्रालीओं में उपज लेकर साइलो केंद्र पहुंचे। जहां उन्हें तुलाई करने में दिक्कत आ रही है। दो-दो दिन कतार में लग कर अपनी उपज वह बेच पा रहे हैं, तो पीने के पानी से लेकर अन्य समस्याओं से भी जूझना पढ़ रहा है। अभी भी साइलो केंद्र पर 3 किलोमीटर से अधिक की लाइन ट्रैक्टर ट्रॉलीओं की लगी हुई है।

सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टर ट्राली, सड़कों पर जाम की स्थिति

पिछले 2 दिनों से विदिशा जिले में मौसम में अचानक बदलाव आया है। तेज आंधी बूंदाबांदी और कहीं-कहीं तेज बारिश के चलते किसानों की खेतों में खलिहान में रखी फसल बर्बाद होने की कगार में है। इसी के कारण भारी संख्या में किसान साइलो केंद्र पहुंचे कल रविवार था, इस कारण साइलो बंद था। जिसकी वजह से सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टर ट्राली सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा कर रही हैं। किसानों का कहना है कि यहां ट्रैफिक पुलिस के नाम पर कोई नहीं है। ट्राली लगाने के चलते आपस में विवाद हो जाता है, तो वहीं पानी की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है।

प्रति किसान साइलो केंद्र में 180 कुंटल गेहूं ही खरीदा जा रहा है

वहीं किसानों का कहना है कि साइलो केंद्र में 180 कुंटल गेहूं ही खरीदा जा रहा है जबकि हम इससे अधिक उपज अपने साथ लाते हैं। मजबूरी बस दूसरे के नाम पर चढ़ावा कर बेचने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं साइलो प्रबंधक का कहना है कि हमारे केंद्र पर 25000 टन की हमारी क्षमता है जिसमें से हमने 19000 टन उपज खरीद ली है। अब 6000 टन और खरीदना है। जबकि ट्रालिया बड़ी संख्या में केंद्र के बाहर खड़ी हैं। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने पानी आदि की समस्या के बारे में ग्राम पंचायत को दिशा निर्देश देने की बात कही है। रविवार की छुट्टी पर केंद्र के बंद होने पर भी उन्होंने चर्चा कर कुछ रास्ता निकालने की बात कही है।