Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः रंगबाजों की झ़ड़प में अंधाधुंध चली गोलीबारी, 4 लोग हुए घायल, 1 की हालत गंभीर

image

May 25, 2019

सुनील वर्मा- ग्वालियर में चाट के ठेले पर कहासुनी में पनपी दुश्मनी पर देर रात जड़ेरुआ गोला का मंदिर में खून खराबा हो गया। रंगबाजों ने टसल रखने वालों को रास्ते में घेरकर अंधाधुंध गोलियां चला दी। इसमें 4 लोग गोली लगने से जख्मी हो गए। घायलों में महिला राहगीर सहित तीन लोग जख्मी हुए हैं। इन सभी के पैर और हाथ में गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

चाट के ठेले पर मोमोज खाने को लेकर हुआ था झगड़ा

दरअसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के जड़ेरुआ गांव में रहने वाले मनीष यादव और नागेंद्र सोलंकी के बीच दो-तीन दिन पहले चाट के ठेले पर मोमोज खाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इन दोनों के बीच भी मोहल्ले में सिक्का जमाने को लेकर टसल चलती आ रही है। चाट के ठेले पर इसी मामले पर कहासुनी हो गई। उस समय विवाद को लोगों ने शांत करा दिया लेकिन मनीष यादव ने झगड़े का बदला लेने का प्लान बनाया। जब कल शुक्रवार की देर रात नागेंद्र और उसके दोस्त जयवीर लोधी घर के तरफ साथ आ रहे थे। तभी उसे घेर कर गोली चला दी। आकाश निवासी जड़ेरूआ ने बताया कि नागेंद्र 2 जयवीर को मनीष ने शनिवार की रात करीब 9:00 बजे रास्ते में घेरा था। उनके साथ मारपीट की। दोनों बच कर उनके घर में घुस गए। उन्होंने दोनों को समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया था, लेकिन मनीष का मन नहीं भरा था। नागेंद्र और जयवीर जिस रास्ते से घर लौटेंगे तो वहां विकास, दामू, दीपक और अरुण को बुला लाया। मनीष और विकास मकान पर रहे, जबकि धाम दीपक और अरुण नागेंद्र और जयवीर वह आने से रोकने के लिए रास्ता रोक कर खड़े हो गए। जैसे ही दोनों उनके टारगेट पर आए, इन लोगों ने पिस्टल से अंधाधुंध गोलियां चलाई। इसमें नागेंद्र के पैर और जयवीर की पीठ में 2 गोलियां धंस गई। रंगबाज फिर भी फायरिंग करते रहे।

घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

उस वक्त गांव के रास्ते पर चहल-पहल थी। अचानक फायरिंग होने से भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए लोग जहां जगह मिला, वहां भागे। उसी वक्त एक महिला व अन्य युवक अपना काम कर वापस घर लौट रहे थे, उन्हें भी गोली लग गई। जैसे ही इस मामले की पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर जा पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें से नागेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।