Loading...
अभी-अभी:

इंदौर: राजस्थान से भीख मांगने आए 41 बच्चे, प्रशासनिक टीम ने किया पर्दाफाश

image

Apr 24, 2018

इंदौर: राजस्थान से भीख मांगने आए 41 बच्चे, प्रशासनिक टीम ने किया पर्दाफाश 
आज के दौर में माता-पिता खुद बच्चों को भिक्षावृत्ति में झोंक रहे हैं बच्चों के नाम पर परिवार अपना पेट पाल रहा है। ऐसे ही स्वार्थी लोग राजस्थान के बाद अपना अगला ठिकाना इंदौर को बनाने वाले थे लेकिन इसके पहले ही पकड़े गए। राजस्थान से भीख मांगने आए 41 बच्चों को प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू किया है। किशोर न्याय अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थान से इंदौर आए भीख मांगने
सोमवार की शाम शहर में राजस्थान से बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों के शहर के अलग अलग हिस्सों में देखे जाने की भनक चाइल्ड लाइन को लगी थी कि बच्चों को भीख मांगने के लिए इंदौर लाया गया है। चाइल्ड लाइन व महिला सशक्तिकरण विभाग की टीम घंटों लसूड़िया थाने पर पुलिस बल के इंतजार में बैठी रही लेकिन बल नहीं मिल सका। इस बीच विभाग ने डीआईजी को इस बात की सूचना दी तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

41 नाबालिग बच्चे किए मुक्त 
महिलाएं सरवटे बस स्टेंड के अलग अलग लॉज में रूकी हुई थी। सीएसपी निशा उमठ के नेतृत्व में किशोर पुलिस न्याय इकाई, महिला सशक्तिकरण की टीम ने लॉज पर धावा बोला जिसमें करीब 41 नाबालिग बच्चे मुक्त किए गए है। एएसपी के मुताबिक सभी पहलू पर जांच की जा रही हैं साथ ही मानव तस्करी की भी जांच की जा रही हैं।
 
स्वराज एक्सप्रेस टीम ने की जांच पड़ताल
सभी बच्चे को पुलिस अपने माता पिता और रिश्तेदारों के साथ थाने लेकर पहुंची। सभी बच्चे राजस्थान के पाली जिले के रहने वाले है। स्वराज एक्सप्रेस से महिला ने बात करते हुए बताया की जमीन-जायदाद व नौकरी न होने के कारण भीख ंबमांगना पड़ रहा हैं। महिला ने सफाई देते हुए कहा की बलात्कार की घटना ज्यादा बढ गई हैं इसलिए हम बच्चों को छोङ नही सकते।