Loading...
अभी-अभी:

इंदौर ट्रैफिक पुलिस के नए नियम हुए फेल, हादसों में नहीं आई कोई कमी।

image

Feb 19, 2018

इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में लगातार हो र​हे सड़क हादसों को रोकने के लिए अब बड़े सरकारी अस्पताल पर बेरिकेट्स लगा दिए है जिसके कारण लोगों की परेशानी घटने की जगह और बढ़ गयी है। ऐसा इसीलिए क्योंकि बेरिकेट्स के चलते अस्पताल में आने वाली एम्बुलेंस को करीब दो किलोमीटर घूमकर आना पड़ रहा है जिससे करीब 5 मिनिट का समय खराब होने के साथ ही मरीज की जान को भी खतरा बना हुआ है। 

गौरतलब है कि शहर में बढ़ते सड़क हादसों पर जब ट्रेफिक पुलिस कंट्रोल नही कर पाई तो उसने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। यह मामला प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी एमवाय अस्पताल के बाहर का है यहां से आने वाले रास्ते पर ट्रैफिक पुलिस ने बेरिकेटस लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। जिससे एम्बुलेंस के साथ आने वाले लोगो को करीब दो किलोमीटर घूमकर आना पड़ रहा है और समय बर्बाद होने के कारण मरीजों की जान को भी खतरा बना रहता है। 

कुल मिलाकर ट्रैफिक पुलिस के इन नए नियमों का खामियाजा आम लोगो के साथ—साथ मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। जबकि ट्रेफिक पुलिस के इस काम से ना तो हादसों में कोई कमी आई है और ना ही ट्रेफिक व्यवस्था में कोई सुधार हुआ है बल्कि पिछले तीन दिनों में हादसों की संख्या पहले से दुगनी हो गयी है।

बता दें कि रविवार रात भी बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया था और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। घटना हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरीनागर की है, मृतक की पहचान महिपाल सिंह निवासी लहिया कालोनी विजय नगर के रूप में हुई है।