Loading...
अभी-अभी:

इंदौर के रहवासी एक बार फिर बैठे अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर  

image

Apr 26, 2018

पानी की समस्या को लेकर रहवासी बैठे अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर क्षेत्रीय पार्षद पति सहित रहवासी बैठे भूखहड़ताल पर तीन बार पहले भी कर चुके है प्रदर्शन निगम अधिकारियो पर लगाया मनमानी का आरोप। 

गर्मी के चलते इंदौर में जल संकट से लगातार लोंगो को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है चार पांच किलोमीटर दूर से लोग घंटो लाइन में लगकर पीने के पानी की जुगाड़ कर रहे है पानी की समस्या को लेकर सांवेर रोड स्तिथ दर्जनों कालोनियों के लोग क्षेत्रीय पार्षद पति के साथ निगम के झोनल कार्यालय के बहार भूख हड़ताल पर बैठ गए दरअसल रहवासियों का कहना है की वह पानी की समस्या को लेकर पहले भी कई प्रदर्शन कर चुके है।

लेकिन निगम के अधिकारी के कानो में जूँ तक नहीं रेंगती है निगम के अधिकारी हर बार मौखिक आश्वाशन देते है लेकिन समस्या को हल नहीं करते है रहवासियों ने बताया की यहां पानी की टंकी को बने सालो हो गए है लेकिन निगम के अधिकारियो की सुस्ती के चलते पानी की टंकी अभी तक चालू नहीं हुई है।

आप को बता दें सांवेर रोड स्तिथ दर्जन कालोनियों में दो लाख से भी ज्यादा लोग निवास करते है उद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां बोरिंगों से पीने लायक पानी नहीं मिल पाता है जिसके चलते रहवासी चार किलोमीटर दूर घंटो लाइन में लगकर पीने के पानी की जुगाड़ करते है गौरतलब है की यहां के रहवासियों द्वारा पिछले तीन सालो से पीने के पानी के लिए संघर्ष किया जा रहा हे लेकिन निगम अधिकारी पानी की टंकी बनने के बाद भी उसे चालू नहीं कर रहे है जिसके चलते यहाँ रहने वाले रहवासियों को गुस्सा फूटा और वह जनप्रतिनिधि के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए गौरतलब है की निगम अधिकारियो की मनमानी के चलते सत्ता पक्ष के पार्षदों की भी नहीं चल रही है और सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि खुद धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल पर बैठ रहे है।